पीएमसीएच दवा घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तत्कालीन अधीक्षक ओपी चौधरी सहित पांच लोगों की 3 करोड़ 14 लाख 221 रुपए की चल-अचल संपत्ति ज...

पीएमसीएच दवा घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तत्कालीन अधीक्षक ओपी चौधरी सहित पांच लोगों की 3 करोड़ 14 लाख 221 रुपए की चल-अचल संपत्ति जब्त कर ली है। ईडी ने आरोपियों की पटना, गाजियाबाद, पुणे और बंगलुरू में 9 प्लाॅट और फ्लैट जब्त की है जिसकी कीमत 2,60,04,174 रुपए है।
इसके अलावा 25,86,602 लाख की तीन गाड़ियां और विभिन्न बैंक खातों में जमा 28,09,445 रुपए जब्त की है। करीब 12 करोड़ 63 लाख का यह घोटाला वर्ष 2008-09 और 2009-10 में दवा, उपकरण, केमिकल आदि की खरीद में हुई गड़बड़ियों से जुड़ा है। इस मामले में ईडी ने पीएमसीएच के तत्कालीन अधीक्षक ओम प्रकाश चौधरी व अन्य के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉड्रिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।
आरोपियों की तीन गाड़ियां व बैंक खातों में जमा 28 लाख भी जब्त
जांच में यह बात सामने आई कि पीएमसीएच के अधिकारियों ने वर्ष 2008-9 एवं 2009-10 में लोकल एजेंट और कमीशन एजेंट के मार्फत दवा, केमिकल, उपकरण व मशीन की खरीद की थी। इस खरीद में तय मापदंड को दरकिनार कर दिया गया था।
जांच में यह बात भी सामने आई कि तत्कालीन अधीक्षक ओपी चौधरी, तत्कालीन उपाधीक्षक गणेश प्रसाद, फैकल्टी हेड व अन्य लोगों ने सप्लायरों के साथ मिलीभगत कर काफी ऊंचे दर पर आवश्यकता से कई गुना अधिक मात्रा में दवा, केमिकल, उपकरण व मशीन आदि की खरीद की।
इससे राज्य सरकार को राजस्व का नुकसान हुआ। जांच के आधार पर प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लौंड्रिंग के जरिए बनाई गई 3,14,00,221 रुपए की संपत्ति का पता लगाया जिसे जब्त किया गया है। ईडी के अनुसार इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
हाईकाेर्ट के आदेश पर ही विजिलेंस काे सौंपी थी जांच
सूत्रों के अनुसार घोटाला की भनक तब लगी जब विजिलेंस के पास शिकायत पहुंचने लगी। 2013 में पटना उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की गई थी, जिसमें पीएमसीएच में दवा घोटाला की जांच स्वतंत्र एजेंसी से कराने की जरूरत बताई गई थी।
पटना उच्च न्यायालय ने याचिका पर सुनवाई के बाद जांच विजिलेंस को सौंप दी। विजिलेंस ने जांच के बाद मामले में 27 फरवरी, 2015 को आरोपपत्र दायर कर दिया। विजिलेंस की अदालत ने इस मामले में 15 अभियुक्तों के विरुद्ध आरोप गठित कर दिया है।
गुरुगोविंद सिंह अस्पताल का एकाउंटेंट 50 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार
विजिलेंस ब्यूरो ने शुक्रवार को पटना सिटी स्थित गुरुगोविंद सिंह सदर अस्पताल के क्लर्क-सह-एकाउंटेंट अंजनी कुमार वर्मा को 50 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। ब्यूरो के अनुसार अस्पताल के वर्तमान लिपिक परिवादी दीपक कुमार शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी स्थापना लिपिक अंजनी कुमार वर्मा द्वारा प्रोत्साहन राशि एवं वेतनादि का भुगतान करने के लिए रिश्वत की मांग की जा रही है।
आराेप सही पाए जाने के बाद उपरोक्त डीएसपी सत्यनारायण राम के नेतृत्व में एक धावादल का गठन किया गया। धावा दल ने शुक्रवार को अंजनी कुमार वर्मा को उनके कक्ष में ही 50 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। अभियुक्त को पूछताछ के बाद निगरानी की अदालत में पेश किया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/356kVKy
https://ift.tt/2TZMDSK
No comments