पटना के विभिन्न इलाकों में शुक्रवार को कोरोना के 228 नए मरीज मिले हैं। इसी के साथ जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 37097 हो गई है...

पटना के विभिन्न इलाकों में शुक्रवार को कोरोना के 228 नए मरीज मिले हैं। इसी के साथ जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 37097 हो गई है। कोरोना के 34930 मरीज ठीक हुए हंै। पटना में कोरोना के अभी 1892 एक्टिव केस हैं।
पीएमसीएच में 651 सैंपल की जांच हुई, जिनमें 29 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें पीएमसीएच के 10 मरीज भी शामिल हैं। कोविड अस्पताल में 35 मरीज भर्ती हैं। पीएमसीएच के कोविड अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित तीन महिला मरीज की शुक्रवार को मौत हो गई।
इसमें पश्चिम चंपारण की 60 वर्षीया प्रेमा देवी, मधेपुरा की 60 वर्षीया सुजानी देवी और नालंदा की 20 वर्षीया ललिता देवी शामिल थीं।
एम्स में 15 मरीज भर्ती, इनमें 8 पटना के: आईजीआईएमएस में 2832 सैंपल की जांच हुई, जिनमें 50 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें संस्थान के तीन मरीज शामिल हैं। पटना एम्स में शुक्रवार को 15 मरीज भर्ती हुए हैं। इनमें पटना के आठ मरीज हैं। ये मरीज गर्दनीबाग, मालसलामी, रूपसपुर, बिक्रम, शास्त्रीनगर, कदमकुआं, मनेर के रहने वाले हैं।
ठीक होने पर 21 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इनमें पटना के 11 मरीज शामिल हैं। ये अनीसाबाद, पुनपुन, फतुहा, महेंद्रू, मैनपुरा, केशरीनगर, गर्दनीबाग, मसौढ़ी, दानापुर कैंट, मनेर, बांकीपुर के रहने वाले हैं। अस्पताल में भर्ती मधेपुरा निवास 70 वर्षीय विजय भगत और अगमकुआं निवासी 65 वर्षीय बैजनाथ प्रसाद की शुक्रवार को मौत हो गई। अभी 161 मरीज यहां भर्ती हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38fRVSJ
https://ift.tt/38edDGG
No comments