Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

कोरोना के कारण जारी उहापोह खत्म, प्रमंडलीय आयुक्त का आदेश, गंगाघाट पर भी होगा छठ

कोरोना की वजह से लंबे उहापोह के बाद अब यह तय हो गया कि पटना में इस बार भी महापर्व छठ मां गंगा के घाट पर ही होगा। प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्र...

कोरोना की वजह से लंबे उहापोह के बाद अब यह तय हो गया कि पटना में इस बार भी महापर्व छठ मां गंगा के घाट पर ही होगा। प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल ने शुक्रवार को डीएम और नगर आयुक्त को इसकी तैयारी करने का आदेश दिया।

कोरोना प्रोटोकॉल के मुताबिक छठ घाटों को चिह्नित कर बैरिकेडिंग कराने, सफाई, भीड़ नियंत्रण, वाहन पार्किंग, विधि व्यवस्था सहित सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था समय पर पूरा करने का निर्देश दिया है। ताकि, गंगा घाटों और तालाबों पर बड़ी संख्या में महापर्व करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करनी पड़े। आयुक्त के निर्देश पर उनके सचिव ने इससे संबंधित पत्र भेजा है।

तालाबों को लिए टेंडर प्रक्रिया जल्द
नगर आयुक्त ने आदेश में कहा है कि इस साल 19 से महापर्व की शुरुआत हो रही है। 20 को पहला अर्घ्य और 21 को दूसरा अर्घ्य दिया जाएगा। इससे पहले सभी तैयारी सुनिश्चित किया जाना है। गंगा घाटों पर व्यवस्थाएं गंगा कार्य प्रमंडल द्वारा की जाती हैं। इसके लिए आवश्यक निविदा की जा चुकी है। लेकिन, तालाबों के लिए आवश्यक निविदा नहीं की गयी है। कार्य का आकलन कर शीघ्र निविदा प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया गया है।
इन सुविधाओं को सुनिश्चित करने का दिया निर्देश

1.सभी घाटों-तालाबों में बैरिकेडिंग में तीन बांस का उपयोग होगा
2. घाटों और तालाबों तक पहुंच पथ उच्च कोटि का तैयार किया जाएगा। इसके साथ ही सफार्इ, चुना-ब्लीचिंग का छिड़काव हाेगा।
3. घाटों और तालाबों के पहुंच पथ पर रोशनी की प्रर्याप्त व्यवस्था। बैकअप के लिए जेनरेटर जरूरी।
5. घाटों और तालाबों पर बैनर, फ्लैक्स बोर्ड के द्वारा नाम और अन्य निर्देश प्रदर्शित करना है।
6. खतरनाक घाट और तलाब को चिन्हित कर फ्लैक्स-बैनर लाल कपड़ा लगाकर प्रतिबंधित होगा।
7. घाटों और तालाबों पर अस्थायी शौचालय व चेंजिंग रूम बनेगा।
8. घाट पर व्रतियों की सुविधा हेतु चापाकल लगाया लगेगा।
9. पक्के घाटों और तालाबों की सफाई सुनिश्चित करनी है।
10. दलदल युक्त घाटों और तालाबों पर बांस की चाली और सैंड बैग से अस्थायी निर्माण होगा।
11. सभी घाटों और तालाबों पर वाच टावर का निर्माण होगा।
12. पूजा समितियों से समन्वय स्थापित कर घाटों और तालाबों को तत्काल तैयार करेंगी सभी संबंधित सरकारी एजेंसियां।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पिछले साल गंगा घाट पर छठ पर्व की तैयारी की तस्वीर।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/353w1Qn
https://ift.tt/38fVaJT

No comments