बरहपुरा से सटे भीखनपुर के वार्ड-10 चलंत बूथ संख्या 238 और 239 में ईवीएम बदलने की अफवाह और सेक्टर मजिस्ट्रेट से बदसलूकी मामले में इशाकचक थान...

बरहपुरा से सटे भीखनपुर के वार्ड-10 चलंत बूथ संख्या 238 और 239 में ईवीएम बदलने की अफवाह और सेक्टर मजिस्ट्रेट से बदसलूकी मामले में इशाकचक थाने में कांग्रेस प्रत्याशी व वर्तमान विधायक अजीत शर्मा समेत सात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
सेक्टर मजिस्ट्रेट आईटीआई के अनुदेशक बाल्मीकि कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। मामले में अजीत शर्मा शर्मा के अलावा मो. फैयाज उर्फ राजू सीमेंट वाला, मो. आजाद, मो. मिस्टर (तीनों भीखनपुर गौल टोला). मुन्ना, मो. सिंटू (दोनों टैंक लेन, भीखनपुर), मो. नियाज (छोटी मस्जिद, भीखनपुर) को नामजद और अन्य को अज्ञात आरोपी बनाया गया है। हंगामे के वीडियो से पुलिस अज्ञात की पहचान कर रही है। सेक्टर मजिस्ट्रेट का कहना है कि अतिरिक्त ईवीएम लदे वाहन से उक्त बूथ पर पहुंचे तो 20-25 की संख्या में लोगों ने गाड़ी को घेर लिया और हंगामा करने लगे।
चुनाव कार्य में बाधा डाली। इससे विधि-व्यवस्था की समस्या भी पैदा हो गई। हंगामा करने रहे लोगों ने हमलोगों के साथ बदसलूकी की। पुलिसवालों ने समझाया कि गाड़ी में ईवीएम इमरजेंसी के लिए रखी जाती है, लेकिन लोग इसे समझने को तैयार नहीं थे। इस बीच कांग्रेसी प्रत्याशी अजीत शर्मा अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंच गए। सेक्टर मजिस्ट्रेट ने सत्यता की जानकारी अजीत शर्मा को दी। लेकिन वे भी अपने समर्थकों के साथ मिलकर बहस करने लगे। मौके पर अतिरिक्त पुलिस बलों के पहुंचने के बाद भीड़ को समझा-बुझा कर शांत कराया गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38jIZLQ
https://ift.tt/3evKQOP
No comments