डॉ. अशोक चौधरी ने कहा कि प्राथमिक से लेकर हाईस्कूल में शिक्षकों की बहाली पहली प्राथमिकता होगी। बहाली प्रक्रिया चल रही है। अगले 6 से 8 माह म...

डॉ. अशोक चौधरी ने कहा कि प्राथमिक से लेकर हाईस्कूल में शिक्षकों की बहाली पहली प्राथमिकता होगी। बहाली प्रक्रिया चल रही है। अगले 6 से 8 माह में रिक्त पदों पर बहाली कर ली जाएगी। शिक्षकों के रिक्त पदों की समीक्षा की जाएगी। स्कूलों में साढ़े तीन लाख से अधिक नियोजित शिक्षक हैं। पिछले पांच-छह साल में इनके वेतन और सुविधा में काफी वृद्धि हुई है।
शिक्षकों को लगभग दो करोड़ बच्चों को गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई देने की भी जिम्मेदारी है। सिर्फ सुविधा लें और पढ़ाएं नहीं, यह नहीं चलेगा। कोरोना से बच्चों को बचाना जरूरी है। दिल्ली सहित विभिन्न राज्यों में कोरोना का द्वितीय वेब आ गया है। कोरोना की स्थिति सामान्य रहने पर ही स्कूल खुलेंगे। सोमवार को शिक्षा मंत्री का कार्यभार संभालने के बाद वे मीडिया से बात कर रहे थे।
सरकारी की अपेक्षा निजी स्कूलाें में पढ़ाई बेहतर
मंत्री ने कहा कि लगभग 14 लाख बच्चे ड्राॅप आउट हो रहे हैं। इसे शून्य करना है। कोरोना के कारण बच्चों की पढ़ाई बाधित नहीं हो, इसके लिए ई लर्निंग पर फोकस किया जा रहा है। स्कूल बंद रहने के बाद भी निजी स्कूल प्रबंधन अभिभावकों से ट्यूशन फीस के साथ ही परिवहन और अन्य फीस वसूल रहे हैं। क्या इस पर कोई कार्रवाई होगी?
इस पर मंत्री ने कहा निजी स्कूल सरकारी की तुलना में अधिक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दे रहे हैं। लेकिन वे अभिभावकों से गलत फीस नहीं ले सकते। शिक्षकों को भी निजी स्कूल वेतन दे। इसकी समीक्षा की जाएगी। प्रधान सचिव संजय कुमार, अपर सचिव गिरिवर दयाल सिंह, विशेष सचिव सतीश चंद्र झा, उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. रेखा कुमारी, निदेशक प्रशासन सुशील कुमार, ओएसडी विनोदानंद झा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3pXYlvW
https://ift.tt/3m13C3t
No comments