दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मामलों को रोकने को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक के बाद अरविंद केजरीवाल ने बताया कि अब र...
दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मामलों को रोकने को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक के बाद अरविंद केजरीवाल ने बताया कि अब राजधानी में प्रतिदिन एक लाख से अधिक कोरोना टेस्ट किए जाएंगे। दिल्ली सीएम ने बताया कि केंद्र सरकार ने कहा है कि डीआरडीओ द्वारा चलाए जा रहे अस्पताल में 750 आईसीयू बेड की व्यवस्था की जाएगी। अमित शाह के साथ इस बैठक में दिल्ली सीएम के अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन, दिल्ली के एलजी अनिल बैजल और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन मौजूद थे।
दिल्ली सीएम ने कहा कि कोरोना को रोकने के लिए ये जरूरी है कि सभी एजेंसियां और सरकार मिलकर काम करें। मैं केंद्र सरकार और गृह मंत्री अमित शाह का शुक्रिया अदा करना चाहना हूं कि उन्होंने मीटिंग बुलाई। अब सारी एजेंसी मिलकर काम करेंगी। सीएम ने कहा कि दिल्ली के लोगों की सेहत के लिए और उनकी जान बचाने के लिए इस वक्त यह जरूरी है कि सभी लोग मिलकर काम करें।
No comments