छतनवार पंचायत के स्थानीय गांव व उड़ियानगंज गांव को जाने वाली सड़क जर्जर हो गई है। इन दोनों गांवों को जोड़ने वाली सड़क पर कई बड़े गड्ढें उभर आए ह...

छतनवार पंचायत के स्थानीय गांव व उड़ियानगंज गांव को जाने वाली सड़क जर्जर हो गई है। इन दोनों गांवों को जोड़ने वाली सड़क पर कई बड़े गड्ढें उभर आए है। बरसात में तो स्थिति नारकीय हो गई थी। अभी भी कई जगहों पर लोगों के घरों से निकलने वाले नालियों का गंदा पानी जमा है। जिस कारण आवागमन भी भारी कठिनाई का सामना करना पड़ता है।
बरसात के दौरान जब पूरी सड़क जलमग्न व कीचड़ से सन गई थी तब स्थानीय ग्रामीणों ने आपस में चंदा इकट्ठा कर इस सड़क पर ईंट के टुकड़े डाल उसे चलने लायक बनाया था। ग्रामीणों की मानें तो पंचायत प्रतिनिधियों व जनप्रतिनिधियों की उदासीनता से इस पथ पर पैदल चलना भी दुभर हो गया है। ग्रामीण जान जोखिम में डाल ही आवागमन करते है।
कई बार तो बाइक सवार सड़क पर उभरे गड्ढों के कारण गिरकर जख्मी भी होते है। सामाजिक कार्यकर्ता अमरेन्द्र केवट ने बताया कि इस पथ के मरम्मत व निर्माण के लिए कई बार आवाज उठाया गया है। लेकिन अभी तक सरकार व प्रशासन द्वारा इस सड़क का मरम्मत नहीं कराया गया। जिस कारण ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eD5htc
https://ift.tt/3l6YISd
No comments