पटना जिला में कोरोना संक्रमितों की संख्या 45 हजार पार हो गई हैं। रविवार को जिले के विभिन्न इलाकों में कोरोना के 177 नए मरीज मिले हैं। संक्र...

पटना जिला में कोरोना संक्रमितों की संख्या 45 हजार पार हो गई हैं। रविवार को जिले के विभिन्न इलाकों में कोरोना के 177 नए मरीज मिले हैं। संक्रमितों की संख्या बढ़कर 45014 हो गई है। कोरोना के 42529 मरीज ठीक हुए हैं। पटना में अभी कोरोना के 2143 एक्टिव केस हैं।
पीएमसीएच में 1220 सैंपल की जांच हुई। आरटीपी-पीसीआर से 1110 सैंपल और रैपिड एंटीजन से 110 सैंपल की जांच हुई। इसमें 11 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसमें पीएमसीएच के चार मरीज संक्रमित मिले हैं। पीएमसीएच के कोविड अस्पताल में 22 मरीज अभी भर्ती हैं।
एम्स में 25 मरीज हुए ठीक, मिली छुट्टी
एम्स में कोरोना के 14 नए मरीज भर्ती हुए हैं। इसमें पटना के 11 मरीज हैं। ये मरीज कंकड़बाग, कदमकुआं, एयरपोर्ट, फुलवारीशरीफ, शास्त्रीनगर, बहादुरपुर, रामकृष्णा नगर, रूकनपुरा, बोरिंग रोड के रहने वाले हैं। स्वस्थ होने पर 25 मरीजों को छुट्टी मिली है। इसमें पटना के 10 मरीज है। ये मरीज बोरिंग रोड, विजय नगर, बेली रोड, मैनपुरा, फुलवारीशरीफ, पटना एम्स हॉस्टल के रहने वाले हैं।
पांच कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। इसमें एक 64 साल के सुनील कुमार आरपीएस मोड़, एक 61 साल के सीताराम सिंह अरवल, एक 72 साल के देवेंद्र कुमार सिंह रूकनपुरा, एक 64 साल के बीरेंद्र कुमार सिंह सगुना मोड़, एक 65 साल के यमुना प्रसाद दरियापुर(पटना) के रहने वाले थे। एम्स में अभी 167 मरीजों को इलाज चल रहा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Wp2fRj
https://ift.tt/37fqHuz
No comments