राष्ट्रीय सेवा योजना की जेपीविवि इकाई द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के द्वारा दिये गए सिद्धान्त (सात सामाजिक पाप) का बोर्ड विश्वविद्यालय...

राष्ट्रीय सेवा योजना की जेपीविवि इकाई द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के द्वारा दिये गए सिद्धान्त (सात सामाजिक पाप) का बोर्ड विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के मुख्य द्वार पर कुलपति प्रो.फारूक अली द्वारा अनावरण किया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. अली ने कहा कि महात्मा गांधी ने ही समाज की संस्था से जोड़ने के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना की है।उन्होंने कहा कि प्रत्येक कॉलेज छात्र को एन एस एस का हिस्सा बनना चाहिए।
उन्होंने इस कार्य के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना के विवि समन्वयक प्रो.हरिश्चन्द्र के प्रयास की सराहना किया। उन्होंने कहा कि इससे सात सिद्धान्त,सात सामाजिक पापों का बोर्ड लगाने से दूसरे भी उससे प्रेरित होंगे।
साइंस ब्लॉक,दूरस्थ शिक्षा विभाग एवं विज्ञान संकाय के मुख्य द्वार पर भी लगाया जाएगा। इस अवसर पर परिसंपदा पदाधिकार डॉ रविन्द्र कुमार सिंह,डॉ ए. के झा महाविद्यालय निरीक्षक विज्ञान संकाय,डॉ विनय मोहन (कुमार प्रिंटर्स),मृणाल बंधु मिश्रा एन एस एस स्वंयसेवक उपस्थित थे।
कुलपति ने खाली गमलों में लगाए तुलसी के पौधे
छपरा|रविवार को जेपीविवि के कुलपति प्रो.फारूक अली ने विश्वविद्यालय में खाली पड़े गमलों में तुलसी का पौधा रोपण किया। वे विवि में घूम रहे थे इसी दौरान उन्होंने देखा की विवि परिसर में रखे गए कई गमलों के फूल सूख गए थें। गमला में सूखे फूल देख कुलपति ने सकारात्मक प्रयास करते हुए राष्ट्रीय योजना के समन्यवक प्रो.हरिश्चन्द्र एवम राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक मृणाल बंधु मिश्रा के साथ मिलकर स्वयं से कम से कम पचास गमलों में तुलसी के पौधे लगवाये प्रो.फारूक अली स्वयं जन्तु विज्ञानी है उन्होंने कहा कि तुलसी के पौधे लगने से मच्छर कम आते है और वायु को शुद्ध करता है।। इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक प्रो.अनिल कुमार सिंह,डॉ ए.के.झा,विवेक कुमार आदि शामिल थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WdrUfC
https://ift.tt/3oSD1qj
No comments