प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरी कटसरी में आगामी 17 जनवरी से शुरू होने वाले पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर प्रखंड टास्क फोर्स की बैठक प्रभ...
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरी कटसरी में आगामी 17 जनवरी से शुरू होने वाले पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर प्रखंड टास्क फोर्स की बैठक प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में श्री कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में संबंधित स्वास्थ्य कर्मी स-समय अपनी ड्यूटी पर अपने क्षेत्र में मौजूद रहेंगे। वहीं, स्वास्थ्य प्रबंधक विवेक कुमार सिंह ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में 31 घर-घर टीम, 9 ट्रांजिट टीम व 11 सुपरवाइजर को इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लगाया गया है। वहीं, ईंट भट्ठा, घुमंतू जाति के आश्रय स्थल, हाट बाजार आदि चिन्हित जगह के लिए दो मोबाइल टीम बनाई जाएगी। ताकि शत-प्रतिशत बच्चों को पोलियो की दो बूंद दवा पिलाई जा सके। प्रखंड क्षेत्र में अनुमानित 0 से 5 वर्ष तक के 16794 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2KPwmPl
https://ift.tt/2MhRSN7
No comments