दैनिक भास्कर समय-समय पर शहर के रिंग बांध समेत जहां-तहां कचरा डंपिंग करने की खबरें प्रकाशित कर इससे आमलोगों को होने वाली परेशानी की ओर ध्यान...

दैनिक भास्कर समय-समय पर शहर के रिंग बांध समेत जहां-तहां कचरा डंपिंग करने की खबरें प्रकाशित कर इससे आमलोगों को होने वाली परेशानी की ओर ध्यान आकृष्ट कराता रहा है। इसका असर अब देखने को मिल रहा है। अब शहर स्थित रिंग बांध समेत अन्य स्थानों पर जहां-तहां कचरा डंप करने पर ईओ ने रोक लगा दी है। जहां-तहां कचरा फेंकने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब हो कि 29 नवंबर को दैनिक भास्कर में खैरवी स्थित कचरा मॉडल प्लांट की खबर छपी थी।
इसमें बताया गया था कि कचरा डंपिंग स्थल होने के बावजूद शहर में जहां-तहां कचरा फेंका जा रहा है। इसका संज्ञान लेते हुए नप ईओ ने नया प्लान बनाया है। इसके अंतर्गत जहां-तहां कचरा डंप करने के वजाए सिर्फ कचरा प्रबंधन यूनिट में ही कचरा डंप करने की योजना बनाई गई है।
स्वच्छता मिशन के तहत गंभीरता से किया जाएगा काम : ईओ
नप प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी अजित कुमार शर्मा ने बताया कि शहर से एकत्रित किया गया सारा कचरा अब सीधे मॉडल कचरा प्रबंधन यूनिट में डंप किया जाएगा। शहर को पूरी तरह स्वच्छ रखने के लिए दो माह का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अगले 2 माह तक स्वच्छता मिशन पर गंभीरता से काम करना है। कचरा मॉडल प्रबंधन यूनिट का काम पूरा कर लिया जाएगा। आदेश का पालन करने पर ही बिल का होगा भुगतान: जहां-तहां कचरा डंपिंग को लेकर नप सफाई निरीक्षक बिन्देश्वर राउत को सख्त निर्देश दिया गया है। प्रतिदिन कचरा उठाव की जवाबदेही दी गई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3n298Tt
https://ift.tt/2WX5vU3
No comments