पताही स्थित काेविड अस्पताल में इलाजरत एक वृद्ध की माैत हाे गई। उनका इलाज कर रहे डाॅ. कुणाल शरीन ने शनिवार काे बताया कि शहर के अखाड़ाघाट इला...
पताही स्थित काेविड अस्पताल में इलाजरत एक वृद्ध की माैत हाे गई। उनका इलाज कर रहे डाॅ. कुणाल शरीन ने शनिवार काे बताया कि शहर के अखाड़ाघाट इलाके के रहनेवाले 80 वर्षीय उक्त वृद्ध को गंभीर हालत में 21 नवंबर को भर्ती कराया गया था। उनका कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार इलाज किया जा रहा था। शुक्रवार काे उन्हाेंने दम ताेड़ दिया। डाॅ. शरीन ने बताया कि अभी अस्पताल की आईसीयू में 15 अाैर जनरल वार्ड में 16 मरीज भर्ती हैं। इन सबका काेराेना प्राेट्राेकाॅल के अनुसार इलाज किया जा रहा है।
उधर, जिले में शनिवार को 5499 कोरोना संदिग्धों के सैंपल की जांच की गई। उनमें से 22 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली। इस प्रकार नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 10776 हो गई है। जिला प्रशासन की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार, जिले में अब तक 582605 कोरोना के सैंपल की जांच की गई है। शनिवार तक जिले में कोरोना के 170 मामले एक्टिव पाए गए हैं। वहीं, जिले के 21 लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ भी हुए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/380ObT5
https://ift.tt/37dy5Xq
No comments