कटहारा ओपी पुलिस ने एक कार से करीब 320 लीटर देशी शराब बरामद की है। इस मामले में ओपी के एसआई के बयान पर कार मालिक एवं चालक के खिलाफ थाने में...
कटहारा ओपी पुलिस ने एक कार से करीब 320 लीटर देशी शराब बरामद की है। इस मामले में ओपी के एसआई के बयान पर कार मालिक एवं चालक के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए कटहरा ओपी अध्यक्ष कृष्णदेव खतईत ने बताया की ओपी क्षेत्र के भोरहां गांव में सोमवार की सुबह गश्ती के दौरान पुलिस ने सुमेरगंज की ओर से आ रही एक बैगन कार के चालक को रूकने का इशारा किया। लेकिन चालक पुलिस को देखते ही कार लेकर भागने की कोशिश करने लगा।
जिसका पुलिस पीछा करने लगी। इसी बीच चालक कार को भोरहां गांव के निकट बीच सड़क पर खड़ी कर फरार हो गया। जिसके बाद पुलिस कार को अपने कब्जे में लेकर उसकी तलाशी ली। कार से करीब 320 लीटर देशी शराब बरामद की। इसके बाद ओपी के एएसआई धवेन्द्र कुमार के बयान पर कार मालिक एवं अज्ञात चालक पर केस किया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36sXoEx
https://ift.tt/2KQEn6l
No comments