बिदुपुर थाना के प्रमुख व्यवसायी केंद्र बिदुपुर बाजार में सोमवार की शाम को तीन मोटर साइकिल पर छः अपराधियों ने थोक गल्ला मल्ला कारोबारी के दु...
बिदुपुर थाना के प्रमुख व्यवसायी केंद्र बिदुपुर बाजार में सोमवार की शाम को तीन मोटर साइकिल पर छः अपराधियों ने थोक गल्ला मल्ला कारोबारी के दुकान में घुसकर कारोबारी के बड़े पुत्र, एक सेल्स मैन, दो ग्राहक को गोली मार दी। हालांकि अपराधियों के निशाने पर कारोबारी था वावजूद अन्य तीन को गोली दहशत फैलाने के उद्देश्य से मारी गई है। भीड़ भाड़ वाले जगह में दहशत फैलाने के उद्देश्य से दुकान के बाहर भी फायरिंग कर आराम से मोटर साइकिल से अपराधी पूर्व दिशा की ओर फरार हो गए।
वहीं गोलीबारी देख व्यवसायी दुकान बंद करने लगे और बाजार में अफरातफरी मच गई। जख्मी व्यवसायी मनोज कुमार, पिता केदार नाथ पानापुर दिलावरपुर निवासी, कर्मी राज कुमार उर्फ राजू दास कुत्तूपुर एवं ग्राहक चेचर निवासी आश्वनी सिंह, पिता बलराम सिंह को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए पीएचसी बिदुपुर लाया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को चिंताजनक देखते हुए थोक कारोबारी मनोज कुमार को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जबकि अन्य का इलाज पीएचसी में किया गया।
दूसरी ओर आश्वनी सिंह जिनके कमर और कंधे में गोली लगी है उसे उसके परिजन बिदुपुर अस्पताल से लेकर निजी अस्पताल के लिए निकल गए। इस घटना से बिदुपुर बाजार के व्यवसायी काफी दहशत में है। वहीं कम्प्लेक्स में बैंक और दुकानदार के सीसीटीवी फुटेज से प्रशासन आगे की करवाई में जुटी है। कम्प्लेक्स पर अधिक संख्या में पुलिस की उपस्थिति कराई गई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36otgdm
https://ift.tt/2KQEn6l
No comments