बिहार चुनाव में इस बार 38(16 प्रतिशत) विधायकों ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में मतदान किए गए कुल वोटों में से 50% और इससे अधिक वोटों से जीत हास...

बिहार चुनाव में इस बार 38(16 प्रतिशत) विधायकों ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में मतदान किए गए कुल वोटों में से 50% और इससे अधिक वोटों से जीत हासिल की है। दिलचस्प है कि इन 38 विधायकों में 31 (19%) पर आपराधिक मामले घोषित हैं। इन विधायकों ने 50% और इससे अधिक वोट शेयर के साथ जीत हासिल की है।
बिहार इलेक्शन वाॅच और एसोसिएशन फाॅर डेमोक्रेटिक रिफार्म्स (एडीआर) ने बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में 243 निर्वाचन क्षेत्रों के वोट शेयर का विश्लेषण किया है। बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान जीते विधायकों ने कुल मतदान का 43% की औसत से जीत हासिल की है। 2015 के विधानसभा चुनाव में विधायकों ने कुल मतदान का 44 प्रतिशत की औसत से जीत हासिल की थी। चुनाव में मतदाताओं का मतदान 58.7% था, जबकि 2015 में मतदान का प्रतिशत 56.9 था।
रिपोर्ट के अनुसार इस बार 205(84%) विधायकों ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में मतदान किए गए कुल वोटों में से 50 प्रतिशत से कम वोटों से जीत हासिल की है। वहीं 165 विधायकों में से 31(19 प्रतिशत) आपराधिक मामले घोषित करने वाले विधायकों ने 50 प्रतिशत और इससे अधिक वोट शेयर के साथ जीत हासिल की। 196 में से 32(16 प्रतिशत) करोड़पति विधायकों ने 50 प्रतिशत और इससे अधिक वोट शेयर के साथ जीत हासिल की है।
माननीयों को औसतन 25.23% वोटरों का ही मिला साथ
सभी विधायकों ने कुल पंजीकृत मतदाताओं के 25.23% की औसत से जीत हासिल की। इसका अर्थ यह है कि विधायक कुल मतदाताओं के 25.23% औसत का प्रतिनिधित्व करते हैं। 2015 के चुनाव में विधायकों ने कुल मतों के 25.09% की औसत से जीत हासिल की थी।
राजद के 75 में से 41 (55%) विधायकों ने कुल पंजीकृत मतदाताओं के 25% से कम वोटों से जीत हासिल की। भाजपा के 74 में से 18(24%) विधायकों, जदयू के 43 में से 26(60%) विधायकों, कांग्रेस के 19 में से 12 (63%) और माले के 12 में से 3(25%) विधायकों ने कुल पंजीकृत मतदाताओं के 25 प्रतिशत से कम वोटों से जीत हासिल की।
200 से कम वोट से तीन विधायक जीते
इस बार के चुनाव में तीन विधायकों ने 200 से कम मतों के अंतर से जीत हासिल की। 2 विधायकों ने 30 प्रतिशत से अधिक अंतर के साथ जीत हासिल की है।
दागी विधायक और उनकी जीत का अंतर
आपराधिक मामले घोषित करने वाले 165 में से 58 विधायकों ने साफ छवि वाले उपविजेताओं के विरुद्ध जीत हासिल की है। इन 58 में से 8 विधायकों ने 20% से अधिक अंतर से जीत हासिल की है। इन में से निर्वाचन क्षेत्र संदेश से राजद की किरण देवी ने 33% के अंतर से जीत हासिल की है।
करोड़पति विधायक और जीत का अंतर
196 में से 42 करोड़पति विधायकों ने गैर-करोड़पति उप विजेताओं के विरुद्ध जीत हासिल की है। इन 42 में से 5 विधायकों ने 20 प्रतिशत से अधिक अंतर से जीत हासिल की है। इनमें से निर्वाचन क्षेत्र औराई से भाजपा के राम सूरत कुमार ने 28 प्रतिशत के अंतर से जीत हासिल की है।
महिला विधायकों का प्रदर्शन
243 विधायकों में से 26 महिला हैं। सभी महिला विधायकों ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में 27% और इससे अधिक वोट शेयर के साथ जीत हासिल की है। इनमें से निर्वाचन क्षेत्र कोढ़ा से भाजपा की कविता देवी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में सबसे ज्यादा 53.31% वोट शेयर के साथ जीत हासिल की।
फिर जीते विधायकों का प्रदर्शन
पुन: निर्वाचित 96 विधायकों में से कोई भी 30 प्रतिशत से कम वोट शेयर के साथ नहीं जीता है। 12 (13%) विधायकों ने 50% से अधिक वोट शेयर के साथ जीत हासिल की है। 23(24%) पुन: निर्वाचित विधायकों ने 5% से कम अंतर से जीत हासिल की है जबकि 5 विधायकों ने 25% से अधिक अंतर से जीत हासिल की है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3n2n5kQ
https://ift.tt/39PPtTH
No comments