Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

रोहतास में 84 प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण, 90 प्रतिशत सर्वे रजिस्टर अपडेट

युनिसेफ के द्वारा सोमवार को सदर अस्सपताल परिसर में वाषिर्यक समीक्षा सह योजना बैठक आयोजित की गई। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के अलावे स्वास्थ्य व...

युनिसेफ के द्वारा सोमवार को सदर अस्सपताल परिसर में वाषिर्यक समीक्षा सह योजना बैठक आयोजित की गई। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के अलावे स्वास्थ्य विभाग के सभी सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारम्भ सिविल सर्जन डॉ सुधीर कुमार ने किया। इसअवसर पर यूनिसेफ के द्वारा ज़िले में किये जा रहे कार्यों विशेष रूप से युनिसेफ के 11 प्रखंडों ( चेनारी, शिवसागर, डेहरी शहरी, डेहरी ग्रामीण, नासरीगंज, कोचस, काराकाट, सासाराम शहरी, सासाराम ग्रामीण, रोहतास एवं नौहट्टा) जहां यूनिसेफ के बीएमसी (ब्लॉक मोबिलाइजेशन कोऑर्डिनेटर) की प्रतिनियुक्ति की गयी है।

उक्त प्रखंड के प्रगति की समीक्षा की गई। मौके पर टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त करने एवं समस्या के निराकरण हेतु योजनाएं भी बनाई गई। समीक्षा बैठक में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ.आरकेपी साहू व युनिसेफ के एसएमसी असदर इकबाल सागर ने अप्रैल से अक्टूबर तक के प्रतिवेदन और मॉनिटरिंग डाटा का विश्लेषण प्रस्तुत किया। युनिसेफ के द्वारा किये गए समीक्षा में पाया गया की टीकाकरण सत्र लक्ष्य के विरुद्ध 94 प्रतिशत आयोजित हुई।

वहीं निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध 84 प्रतिशत बच्चें प्रतिरक्षित हुए, युनिसेफ के द्वारा 12 प्रतिशत सत्रों की मॉनिटरिंग की गई। 90 प्रतिशत सर्वे पंजी अद्यतन पाया गया, जबकि 86 प्रतिशत ड्यू लिस्ट अद्यतन पाया गया। वहीं 1.85 प्रतिशत बच्चे इन्कार की श्रेणी में पाए गए है। 588 माता बैठक आयोजित की गई है। कुल 1935 माताओं के साथ आईपीसी (अन्तर वैयक्तिक संवाद ) स्थापित की गयी। समीक्षा के दौरान सिविल सर्जन ने कहा की युनिसेफ के द्वारा ज़िला में उत्कृष्ट कार्य किये जा रहे हैं और हमें आशा है की हम लक्ष्य को प्राप्त अवश्य करेंगे।

लक्ष्य प्राप्त करने के लिए बनाई गईं योजनाएं

नियमित टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए मुख्य योजनाएं भी बनायीं गयी। जिसके तहत विभागीय समन्वय और सहयोग को सुदृढ़ करना,सोशल मोबिलाइजेशन गतिविधिया आयोजित करना एवं नियमित मॉनिटरिंग करना, प्रचार प्रसार पर अधिक बल की आवश्यकता,स्वास्थ्य कारकर्ता एएनएम,आशा, सेविका एवं जीविका सदस्यों का क्षमता निर्माण करना, प्रखंड स्तरीय साप्ताहिक बैठक की गुणवत्ता में सुधार करना, भुगतान ससमय करना शामिल है।

कोविड-19 ने टीकाकरण को किया प्रभावित
यूनिसेफ के एसएमसी असजद इकबाल सागर ने कहा की कोविड-19 के कारन कन्टेनमेंट जोन के अन्तर्गत आने वाले क्षेत्रों में नियमित रूप से टीकाकरण आयोजित नहीं हो पायी। अप्रैल माह में टीकाकरण कार्य को रोकना पड़ा था। जिस कारन हम लक्ष्य से पीछे चल रहे हैं, इसके लिए हम सभी को और अधिक प्रयास करने की आवश्यकता है और मुझे पूर्ण विश्वास है कि सबों की सहभागितासे हम अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल होंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WfCAu6
https://ift.tt/3qWFbHp

No comments