Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

रेल आईजी बोले- यात्री सुरक्षा से समझौता नहीं, सख्त हो गश्त

ट्रेन से आने-जाने वाले यात्रियाें काे सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाने के लिए गश्ती दल काे और सशक्त बनाया जाएगा। गश्ती दल के कार्याें की माॅनिटर...

ट्रेन से आने-जाने वाले यात्रियाें काे सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाने के लिए गश्ती दल काे और सशक्त बनाया जाएगा। गश्ती दल के कार्याें की माॅनिटरिंग के लिए जाेन स्तर पर सेल गठित किया जाएगा। शनिवार काे रेल आईजी एमआर नायक ने कंबाइंड बिल्डिंग स्थित रेल एसपी कार्यालय के निरीक्षण के दाैरान यह बात कही। उन्हाेंने कहा, रेल पुलिस हर हाल में ट्रेनाें व स्टेशनाें पर हाेने वाली आपराधिक घटनाओं काे राेकेगी।

इसके लिए कई स्तराें पर कार्य किया जा रहा है। क्राइम कंट्राेल के लिए जिले से लेकर मुख्यालय तक माॅनिटरिंग की जा रही है। उन्हाेंने थाने में आने वाले पीड़िताें का आवेदन नहीं लेने की शिकायत पर कहा, यदि ऐसी शिकायत कहीं से भी आती है ताे संबंधित थानाध्यक्ष पर कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए रेल एसपी काे निर्देश दिया।

उन्हाेंने थाने में आने वाले पीड़ित की समस्या का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया। रेल आईजी ने मुजफ्फरपुर रेल जिले में एसआर और नाॅन एसआर केस के ट्रेंड का जायजा लिया। वहीं, केस के निष्पादन के लिए चार्जशीट, फाइनल रिपाेर्ट, गिरफ्तारी आदि की विस्तार से जानकारी ली। रेल एसपी काे लंबित केस के निष्पादन पर अधिक फाेकस करने का निर्देश दिया। सभी विभागाें की फाइल देखी। इस माैके पर रेल एसपी अशाेक सिंह व सभी डीएसपी उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Rail IG said - Patrol should not be compromised on passenger safety, be strict


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37OZwXv
https://ift.tt/2Ma89DT

No comments