Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

विरोध के कारण आमसभा स्थगित

प्रखंड अंतर्गत जोरारी पंचायत के उर्दू मध्य विद्यालय विशनपुर में बुधवार को वार्ड संख्या 9 में सेविका एवं सहायिका चयन के लिए असरगंज थाना पुलि...

प्रखंड अंतर्गत जोरारी पंचायत के उर्दू मध्य विद्यालय विशनपुर में बुधवार को वार्ड संख्या 9 में सेविका एवं सहायिका चयन के लिए असरगंज थाना पुलिस की उपस्थिति में दूसरी बार आम सभा का आयोजन किया गया। आम सभा की अध्यक्षता वार्ड नंबर 9 के सदस्य नूर आलम ने किया।

आम सभा में बाल विकास परियोजना कार्यालय से महिला सुपरवाइजर सरला कुमारी उपस्थित थी। लेकिन सेविका पद के लिए अभ्यर्थी राजदा बेगम पति मोहम्मद नजीम के विरोध की वजह से आम सभा स्थगित कर दी गई। अभ्यर्थी राजदा बेगम ने सेविका पद के लिए आवेदन भरने के बाद भी मेधा सूची में नाम नहीं रहने का आरोप लगाया।

जबकि उनका आवेदन बाल विकास परियोजना कार्यालय असरगंज में कार्यरत प्रधान लिपिक धनराज मंडल द्वारा रिसीव किया गया है। चयन प्रक्रिया से वंचित अभ्यर्थी ने इसकी शिकायत प्रधान सचिव आईसीडीएस पटना महिला आयोग एवं डीएम से की है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34D19G4
https://ift.tt/3pk5PZ5

No comments