राज्य सरकार ने आठ आईएएस अधिकारियों को नई जिम्मेवारी दी है। पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे सुधीर कुमार को राजस्व पर्षद में अपर सदस्य बनाया गय...
राज्य सरकार ने आठ आईएएस अधिकारियों को नई जिम्मेवारी दी है। पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे सुधीर कुमार को राजस्व पर्षद में अपर सदस्य बनाया गया है। वहीं विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग के अपर मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा को उद्योग विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है। वे संसदीय कार्य विभाग के अतिरिक्त प्रभार में बने रहेंगे।
वहीं एस. सिद्धार्थ अब उद्योग विभाग के प्रधान सचिव के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त हो जाएंगे। राज्यपाल के सचिव चैतन्य प्रसाद को जल संसाधन विभाग का सचिव बनाया गया है। जल संसाधन विभाग के सचिव संजीव हंस को ऊर्जा विभाग का सचिव बनाया गया है। हंस बिहार स्टेट पावर( होल्डिंग) कंपनी लिमिटेड के अतिरिक्त प्रभार में पूर्ववत बने रहेंगे। सारण के प्रमंडलीय आयुक्त राॅबर्ट एल.चोंग्थू को राज्यपाल का सचिव बनाया गया है। तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त पंकज कुमार अगले आदेश तक सारण प्रमंडल के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।
स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह को विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग का सचिव
बनाया गया है। वे वित्त विभाग में सचिव (संसाधन)के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे। पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे राजेश मीणा को निबंधक सहयोग समितियां, सहकारिता विभाग के पद पर तैनात किया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3oDqvv3
https://ift.tt/3qBw3YG
No comments