Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

चोरों ने दो लाख से अधिक नगद, आभूषण सहित लाखों की चोरी की, प्राथमिकी दर्ज

रविवार देर रात्रि अज्ञात चोरों के द्वारा पीरीबाजार थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय कसबा के सामने एक मकान में चोरी की। नगदी, जेवरात, बाइक सहित...

रविवार देर रात्रि अज्ञात चोरों के द्वारा पीरीबाजार थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय कसबा के सामने एक मकान में चोरी की। नगदी, जेवरात, बाइक सहित लाखों का संपत्ति उड़ा ली। जानकारी के मुताबिक कसबा निवासी सुरेन्द्र प्रसाद सिंह के घर में चोर घर के पीछे लगे अमरूद पेड़ के सहारे छत पर चढ़ सीढ़ी के रास्ते घर में घुसे।

घर में महिला अपने दो बच्चों के साथ एक कमरे में सो रही थी। चोर दो कमरे में रखे ट्रंक एवं सूटकेश का कब्जा तोड़ कर शादी के लिए खरीददारी को लेकर रखे दो लाख दस हजार नगद, 50 किलोग्राम कांसा एवं पीतल का बर्तन, दो किलो चांदी का बर्तन, सात भर सोने के जेवरात, एक हीरो ग्लैमर मोटरसाइकिल, कुछ कागजात ले गए।

सुबह जब महिला जगी तो घर का पिछला दरवाजा खुला देख कमरे के अंदर गई। तो देखा घर में चोरी हो चुकी है। परिजनों ने इसकी सूचना पीरी बाजार थाना को दी। थानाध्यक्ष प्रजेश कुमार दुबे ने छानबीन की। पीड़ित सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने थाना काे आवेदन दिया है। लाेगों ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान चोरी की घटना पर रोक लगी थी लेकिन एक बार पुनः शुरुआत हो चुकी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Thieves steal more than two lakhs cash, lakhs including jewelery, FIR lodged


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33z4xkK
https://ift.tt/37qP6vQ

No comments