Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

कुरियर वाहन को अपराधियों ने रोका, चालक को मारी गोली मौत, सवार यात्रियों से नगद व मोबाइल सहित दो लाख लूटे

रविवार देर रात मुंगेर से पटना जा रहे कुरियर वाहन में सवार यात्रियों से अपराधियों ने लूटपाट की एवं चालक की गोली मारकर हत्या कर दी। स्कार्पिय...

रविवार देर रात मुंगेर से पटना जा रहे कुरियर वाहन में सवार यात्रियों से अपराधियों ने लूटपाट की एवं चालक की गोली मारकर हत्या कर दी। स्कार्पियो सवार छह-सात की संख्या में अपराधी कुरियर वाहन बीआर08जी-1700 को ओवरटेक कर सूर्यगढ़ा थाना से महज एक किमी की दूरी पर रोक करीब बीस मिनट तक लूटपाट करते रहे। उसके बाद स्कार्पियो सवार अपराधी सूर्यगढ़ा थाना के रास्ते ही मुंगेर की ओर फरार हो गया।

मृतक कुरियर वाहन के चालक की पहचान मुंगेर जिले के नया रामनगर थाना क्षेत्र के केशोपुर गांव निवासी रघुनंदन गुप्ता के 30 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार गुप्ता के रूप में हुई। अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर वाहन में बैठे मुंगेर के कासिमबाजार निवासी व्यवसायी रूपेश कुमार से 55 हजार रुपये नगद के अलावा केशोपुर निवासी गोपाल कुमार एवं पीछे एक दूसरे कुरियर वाहन के चालक व दो सवार यात्री से नगद, मोाबाइल सहित दो लाख रुपये की लूटपाट की है।

सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय सदर भेज दिया। घटना के बाद सूर्यगढा थानाध्यक्ष की सूचना पर मेदनीचौकी थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप ने एनएच पर वेरिकेटिंग कर वाहनों की चेंकिग की लेकिन तब तक अपराधी फरार हो गया। अपराधियों ने उजले रंग के बिना नम्बर की नई स्कार्पियों पर सवार हो घटना को अंजाम दिया है। लूट के शिकार यात्रियों ने बताया कि सभी युवक थे और शराब के नशे में धुत थे।

कासीम बाजार निवासी रूपेश कुमार के बयान पर सूर्यगढ़ा थाना में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जानकारी मिलते ही मृतक चालक के परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक पंकज घर का इकलौता कमाउ पुत्र था। चालक के रूप में कार्य कर परिवार का पालन पोषण करता था। मृतक चालक को दो बच्चा है।

अपराधी मुंगेर से ही कर रहे थे रेकी, मेदनीचौकी में भी कुरियर वाहन रोकने का प्रयास
अपराधी मुंगेर से ही कुरियर वाहन का पीछा कर रहे थे। मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के साध बाबा स्थान के समीप अपराधियों ने वाहन को रोकने का प्रयास किया लेकिन कुरियर वाहन के चालक को इसका अभास नहीं हुआ। जिसके बाद पुनः मानुचक विन्टटोली के समीप कुरियर वाहन के आगे स्कार्पियो ओवरटेक कर लगा दिया। जिसके बाद कुरियर वाहन के चालक पंकज कुमार गुप्ता को गाड़ी का शीशा खोलने को कहा।

देर होने पर अपराधियों ने हथियार से वाहन का शीशा तोड़कर चालक की गोलीमार हत्या कर दी और उस पर सवार दोनों व्यवसायी से लूटपाट की। पीछे एक और कुरियर का वाहन था। जिसके चालक सनोज कुमार ने वारदात के दौरान साहस दिखाते हुए वाहन मालिक को फोन किया ही था कि अपराधियों ने उससे मोबाइल छीनकर उसकी भी पिटाई कर दी और उस वाहन में र्बैठे दो अन्य यात्री से पर्स और मोबाइल छीन ली। दोनों कूरियर वाहन में 8 लोग सवार थे। जिसमें दो लोग पिकअप के डाला में बैठे थे जो लूटने से बच गए।

जिस रास्ते से अपराधी भागे उस रास्ते में ही थाना पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे गंभीर सवाल
सूर्यगढ़ा थाना से महज एक किमी की दूरी पर दो कुरियर वाहन में सवार चालक व यात्री को अपराधी लूटते रहे एवं गोली भी चलाई लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। तज्जबु की बात है कि जिस रास्ते से अपराधी भागे उस रास्ते में ही थाना है। उसके बाद 15 किमी दूर मेदनीचौकी भी मुंगेर जाने के रास्ते में है।

पुलिस सक्रिय रहती तो मेदनीचौकी में स्कार्पियों सवार पकड़ा जाता लेकिन उसी रास्ते फरार अपराधी वहां से भी भाग निकला। रात में पुलिस की गश्ती नहीं रहने के कारण ही अपराधी थाना से महज कुछ दूरी घटना को अंजाम देता है गोली चलाता है और एनएच होकर दो-दो थाना पार कर फरार हो जाता है। घटना में पुलिस की कार्यशैली पर स्थानीय लोग गंभीर सवाल उठा रहे हैं।

एसपी ने घटना स्थल व वाहन की जांच की
हत्या व लूट की घटना के बाद सोमवार को एसपी सुशील कुमार घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की बारिकी से जांच की। इसके साथ ही सूर्यगढ़ा थाना में कुरियर वाहन की भी जांच की। इस मामले को लेकर एसपी ने सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष से पूरी वारदात की जानकारी ली एवं त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इधर सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष चंदन कुमार एवं मेदनीचौकी थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप अपराधियों को पकड़ने के लिए सूर्यगढ़ा से लेकर मुंगेर तक पुलिस बल के साथ छापेमारी कर रही है।

गिरफ्तारी के लिए की जा रही छापेमारी
^चालक के शव को पोस्टमार्टम लिए भेज दिया गया है। हत्या व लूट की जांच की जा रही है। अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।
चंदन कुमार, थानाध्यक्ष, सूर्यगढ़ा



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Courier vehicle stopped by criminals, driver shot dead, passengers looted two lakhs, including cash and mobile


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2KU3qFM
https://ift.tt/2Jt0qPS

No comments