सांसद गोपालजी ठाकुर ने अपने आवासीय कार्यालय पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम को पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सुना। उन्...

सांसद गोपालजी ठाकुर ने अपने आवासीय कार्यालय पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम को पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सुना। उन्होंने कहा कि इस साल की आखिरी मन की बात में प्रधानमंत्री ने युवाओं के कौशल की भरपूर सराहना की। युवाओं के कौशल व परिश्रम आत्मनिर्भर भारत को मजबूती प्रदान करेगी।
मन की बात के संवाद में प्रधानमंत्री ने वॉकल फॉर लोकल से देशवासियों को पुनः अवगत कराया। सांसद ने कहा कि बीते समय में पर्यावरण में भी काफी परिवर्तन देखने को मिला है। जिसका सीधा असर सामान्य जन-जीवन पर हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस परिवर्तन को बनाएं रखने के लिए हमें भारत को स्वच्छ और सुंदर बनाने का संकल्प लेना चाहिए। 2021 में देश को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति मिले इसके लिए संकल्पित होना चाहिए। सांसद ने कहा कि इस वर्ष की आखिरी मन की बात में प्रधानमंत्री मोदी ने वर्ष 2020 में हुई सभी घटना का जिक्र करते हुए देशवासियों को आत्मनिर्भर भारत के लिए आवाह्न किया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WQ0xbK
https://ift.tt/3hnyEBa
No comments