बिहार के मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना हर घर नल का जल पूरे घाटकुसुम्भा प्रखंड में दम तोड़ती नजर आ रही है। इस योजना मद में सरकार द्वारा ...

बिहार के मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना हर घर नल का जल पूरे घाटकुसुम्भा प्रखंड में दम तोड़ती नजर आ रही है। इस योजना मद में सरकार द्वारा लाखो की सरकारी राशि पानी की तरह बहा देने के वावजूद भी लोगों के घरों तक शुद्ध पानी नहीं पहुँच रहा है। जिस तरह इस योजना पर पैसे बहाए गए है उसी तरह ही योजना का अधिकांश पानी या तो सड़कों पर बह रहा है या अधूरे काम की वजह से लोग पानी से वंचित है।
प्रखंड के पानापुर पंचायत के आलापुर में इस तरह ही मामला देखने को मिल रहा है। आलापुर के ग्रामीण मोहम्मद सद्दाम हुसैन, मो.मोज़म्मिल, तारिक बाबा आदि ने बताया कि आलापुर के वार्ड संख्या एक और दो में बोरिंग का कार्य करके टंकी का फाउंडेशन बना दिया गया। जिसके बाद कुछ दूर तक पाइप भी बिछाया गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3abm8TZ
https://ift.tt/3855McB
No comments