बैरिया बस स्टैंड में खड़ी एक बस में शुक्रवार की सुबह अधेड़ की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची अहियापुर थाने की पुलिस ने शव को पो...

बैरिया बस स्टैंड में खड़ी एक बस में शुक्रवार की सुबह अधेड़ की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची अहियापुर थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। पुलिस ने मृतक की पॉकेट में मिली पर्ची पर लिखे मोबाइल नंबर पर फोन किया। जिसके बाद दोपहर में एसकेएमसीएच आकर परिजनों ने शव की पहचान की।
मृतक देवरिया थाना क्षेत्र के चैनपुरा गांव निवासी पवन सिंह (50 वर्ष) था। मृतक की पत्नी मंजू देवी ने बताया कि उसके पति बैरिया गोलंबर के पास ठेला पर चाय की दुकान चलाते थे। ऑटो रिक्शा भी चलाते थे। रविवार से ही लापता थे। नशे की लत के कारण तबीयत खराब थी। इलाज करा रहे थे। पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर बस से शव को बरामद किया गया। बस करीब डेढ़ महीने से खराब थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2W6RAKK
https://ift.tt/3428HSs
No comments