उफराैल निवासी योगेंद्र राय ने अपने पुत्र विपिन कुमार के अपहरण की प्राथमिकी गुरुवार को देर शाम थाने में दर्ज कराई थी। बताया था कि रिश्तेदार ...

उफराैल निवासी योगेंद्र राय ने अपने पुत्र विपिन कुमार के अपहरण की प्राथमिकी गुरुवार को देर शाम थाने में दर्ज कराई थी। बताया था कि रिश्तेदार लाल गंज थाना के बेदवली गांव निवासी राहुल कुमार ने फाेन से बुलाकर और मेरे पुत्र का अपहरण कर लिया गया है।
हत्या की भी आशंका जताई थी। इधर, पुलिस ने देर रात राहुल कुमार को बिरौली गांव में छापेमारी कर हिरासत में लिया गया। जानकारी मिली की विपिन की शादी सदर थाना हाजीपुर के अंतर्गत पहेतिया पंचायत के बीड़ा गांव में एक लड़की के साथ हो गई।
बताया गया है कि पिता कहीं अन्यत्र अपने पुत्र की शादी करना चाह रहा था। इससे नाराज होकर रेलवे में नाैकरी कर रहे विपिन ने अपनी मर्जी से शादी कर ली। शुक्रवार काे मामले का समझौता जनप्रतिनिधियों के साथ हुआ।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2KbDHbr
https://ift.tt/37UWnnV
No comments