सुशील कुमार मोदी ने कहा कि राज्यसभा में वे जहां बिहार के मुद्दों को प्रमुखता से उठाएंगे, वहीं केंद्र सरकार और उसके विभिन्न मंत्रालयों से बि...
सुशील कुमार मोदी ने कहा कि राज्यसभा में वे जहां बिहार के मुद्दों को प्रमुखता से उठाएंगे, वहीं केंद्र सरकार और उसके विभिन्न मंत्रालयों से बिहार को अधिक से अधिक मदद दिलाने की कोशिश भी करते रहेंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, अपनी पार्टी भाजपा, विपक्षी पार्टियों व उन सभी का आभार व्यक्त किया, जिन सदस्यों ने उनके नामांकन पत्र पर प्रस्तावक के तौर पर हस्ताक्षर किया था।
उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विशेष तौर पर धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने नामांकन और आज प्रमाण पत्र हस्तगत करने के दौरान उपस्थित होकर हौसला बढ़ाया है। कहा कि पार्टी ने उन्हें बिहार विधान सभा में मुख्य सचेतक, विस और विप में नेता प्रतिपक्ष, उपमुख्यमंत्री और भागलपुर से सांसद के तौर पर बिहार की जनता की सेवा करने का जो मौका दिया, उसके लिए कृतज्ञ हूं। एक बार फिर पार्टी ने उन्हें देश की उच्च सदन राज्यसभा में भेज कर बिहारवासियों की सेवा का अवसर दिया है। हर क्षण पार्टी और बिहार की जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा।
चुनाव जीतकर स्पीकर से मिलने पहुंचे
राज्यसभा के लिए चुने जाने के बाद सुशील कुमार मोदी विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा से मिलने उनके विधानसभा स्थित कक्ष में पहुंचे। सिन्हा ने उन्हें राज्यसभा सांसद बनने पर बधाई दी। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल और राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3oviCHQ
https://ift.tt/3n6Zwr2
No comments