शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर गुरुवार से रात की पाली में कूड़ा उठाने के साथ झाडू लगाने का काम नगर निगम ने शुरू कराया। उपनगर आयुक्त सत्येंद्र...

शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर गुरुवार से रात की पाली में कूड़ा उठाने के साथ झाडू लगाने का काम नगर निगम ने शुरू कराया। उपनगर आयुक्त सत्येंद्र प्रसाद वर्मा व स्मार्ट सिटी के पीआरओ अमित कुमार की माैजूदगी में खलीफाबाग चाैक पर सफाई हुई। अब शहर के सभी चौक-चौराहों के साथ ही तिलकामांझी, घंटाघर चाैक, वेराइटी चाैक, खलीफाबाग चाैक, स्टेशन चाैक में सफाई होगी। स्वास्थ्य शाखा की टीम को बाजार क्षेत्र में दिन में भी सफाई कराने के निर्देश दिए गए हैं।
पुलिस से हुई बहस, उप-नगर आयुक्त बोले-करेंगे शिकायत
रात 8 बजे सफाई के दौरान पेट्राेलिंग कर रहे पुलिस अफसरों से सफाई मजदूरों की बहस भी हो गई। पुलिस अफसर ने रात में सफाई करने का कारण पूछा तो स्वास्थ्य शाखा प्रभारी विकास ने नगर आयुक्त के आदेश का हवाला दिया। इस पर पुलिस अफसर ने कहा, धूल उड़ रही है...इस पर दोनों में कहासुनी हो गई। इसकी शिकायत प्रभारी ने उपनगर आयुक्त सत्येंद्र प्रसाद वर्मा से की है। वर्मा ने बताया, इसकी शिकायत पुलिस के आला अफसरों से भी जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34n1Jax
https://ift.tt/38iggFA
No comments