कैरोल गीत की मधुरता के बीच गुरुवार की देर रात प्रभु यीशु का आगमन हुआ। सभी चर्चों व प्रार्थनाघर में प्रार्थना यानि मिस्सा बलिदान किया गया। श...

कैरोल गीत की मधुरता के बीच गुरुवार की देर रात प्रभु यीशु का आगमन हुआ। सभी चर्चों व प्रार्थनाघर में प्रार्थना यानि मिस्सा बलिदान किया गया। शहर के तीनों चर्च एसपी रोड स्थित ऑल शॉल्स चर्च, बारह पत्थर के रोमन कैथोलिक चर्च व अराधना घर को रंगीन गुब्बारों व बिजली के बल्बों से सजाया गया था। शुक्रवार की सुबह 8-12 के बीच सभी गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना के बाद चर्च को बंद कर दिया गया।
प्रभु यीशु ने नम्र बनना सिखाया : फादर
प्रभू यीशु ने मसीहा बनकर सभी को नम्र बनना सीखाया। शुद्ध मन व विचार से परमात्मा की अराधना करने पर वे हमारी बात सुनेंगे।
सामुएल बैंजामिन, फादर, ऑल सोल्स चर्च
प्रभू यीशु जीव मात्र के रक्षक व पोषक के रूप में धरती पर आए। सभी को भाईचारे का संदेश दिया व मिलकर रहने की बात कही।
विकास विजय, फादर, संत फिदेलिस कैथोलिक चर्च
प्रभू ने नारियों व बच्चों के साथ ही जानवरों पर अत्चार को गलत बताया। हमें उनका संदेश समाज में जन-जन तक पहुंचाना होगा।
ललित पॉल, फादर, अराधना घर
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hgJUiT
https://ift.tt/37MCCjx
No comments