डीएम ने बुधवार को जिला कोषागार कार्यालय का औचक निरीक्षण कर कार्यालय संचिका उपस्थिति पंजी, आगत पंजी, निर्गत पंजी की जांच की। इस दौरान उन्हों...

डीएम ने बुधवार को जिला कोषागार कार्यालय का औचक निरीक्षण कर कार्यालय संचिका उपस्थिति पंजी, आगत पंजी, निर्गत पंजी की जांच की। इस दौरान उन्होंने कर्मियों को सभी पंजियों को अपडेट रखने का निर्देश दिया। उन्होंने सीएफएमएस की प्रक्रिया द्वारा विपत्र पास करने की भी जांच की तथा ऑनलाइन विपत्रों की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली। कोषागार पदाधिकारी और सहायक कोषागार पदाधिकारी को वित्तीय नियमावली, बिहार कोषागार संहिता एवं वित्त विभाग के निर्देशों का सख्ती से पालन करते हुए विपत्रों को पारित करने का निर्देश दिया। डीएम ने कोषागार ब्रज गृह का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में कार्यालय में वरीय कोषागार पदाधिकारी अभय कुमार, सहायक वरीय पदाधिकारी सौरभ कुमार के साथ ही अन्य कर्मी उपस्थित थे। डीएम के साथ निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्ता विभागीय जांच, अपर समाहर्ता मुकेश कुमार, ओएसडी मुमुक्षु व अन्य मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3n5vUcW
https://ift.tt/3o5zJjy
No comments