जदयू के विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी को अंडरवर्ल्ड की धमकी मिली है। पाकिस्तान के छोटा शकील का भाई बनकर फोन करने वाले ने धमकी दी है। गुला...

जदयू के विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी को अंडरवर्ल्ड की धमकी मिली है। पाकिस्तान के छोटा शकील का भाई बनकर फोन करने वाले ने धमकी दी है। गुलाम रसूल बलियावी ने कोतवाली थाने में आवेदन देकर सुरक्षा की मांग की है। बताया है कि 6 दिसंबर को अपराह्न 12:35 बजे मोबाइल नंबर 7873148324 से फोन कर धमकी दी गई। कहा गया कि तुम अपने दिन गिनने शुरू कर दो। मैं जानने के लिए फोन किया था कि तुम ही गुलाम रसूल बलियावी हो फिर इसके बाद फोन काट दिया गया।
17 नवंबर को 13 अलग-अलग नंबरों से धमकियां
17 नवंबर को भी 13 अलग-अलग नंबरों से गुलाम रसूल बलियावी को धमकी दी जा चुकी है। उन नंबरों से गुलाम रसूल बलियावी को गालियां दी गई हैं। धर्म सूचक संबंधित अपशब्द कहे गए। इससे पहले भी 2018 में इनको धमकी मिल चुकी है, जिसकी FIR कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई थी, लेकिन अभी तक उस मामले में पुलिस के हाथ खाली रहे।
साइबर सेल के जिम्मे तहकीकात
DSP लॉ एंड ऑर्डर राजकिशोर सिंह ने बताया कि कल शाम गुलाम रसूल बलियावी का लिखित आवेदन आया है। इस मामले को देखने के लिए साइबर सेल को लगाया गया है। जिस नंबर से फोन आ रहा है, उसकी पूरी कॉल डिटेल निकाली जाएगी।
मुस्लिम मंत्री के लिए संभावित नामों में से एक
सूत्रों के मुताबिक गुलाम रसूल बलियावी के फोन पर लगातार धमकियां आने की वजह से कल रात से जदयू नेता काफी परेशान हैं। बता दें कि नीतीश सरकार में एक मुस्लिम मंत्री बनाने की जो बात चल रही है, उसमें बलियावी का नाम भी संभावित में से है। गुलाम रसूल बलियावी एमएलसी से पहले राज्यसभा के सदस्य भी रह चुके हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JWJwtj
https://ift.tt/37K2lIf
No comments