Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

द्रमुक सांसद ए. राजा ने कथित रूप से तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानीस्वामी की दिवंगत मां के बारे में की गई टिप्पणियों के लेकर माफी मांगी है

  द्रमुक सांसद ए. राजा ने कथित रूप से तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानीस्वामी की दिवंगत मां के बारे में की गई टिप्पणियों के लेकर माफी मांगी है। ...

 




द्रमुक सांसद ए. राजा ने कथित रूप से तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानीस्वामी की दिवंगत मां के बारे में की गई टिप्पणियों के लेकर माफी मांगी है। साथ ही उन्होंने दावा किया कि उनकी बातों का गलत मतलब निकाला गया। पलानीस्वामी रविवार को चेन्नई में चुनावी रैली के दौरान उस बात को याद करके भावुक हो गए थे, जिसके बाद राजा ने माफी मांगी है।


अन्नाद्रमुक के वरिष्ठ नेता पलानीस्वामी ने नीलगिरी से द्रमुक सांसद राजा के खिलाफ इस संबंध में भारतीय दंड संहिता तथा जन प्रतिनिधित्व कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला भी दर्ज कराया है।

राजा ने रविवार को जिले गुडलूर की जनसभा में स्पष्ट किया कि उनका इरादा पलानीस्वामी या उनकी दिवंगत मां का अपना करना नहीं था। वह तो बस एक बच्चे की मिसाल देकर अपनी पार्टी के प्रमुख एम. के. स्टालिन तथा मुख्यमंत्री के नेतृत्व गुणों की बीच तुलना कर रहे थे। उन्होंने कहा, मुझे अभी खबर मिली कि मुख्यमंत्री मेरी टिप्पणियों के लेकर भावुक हो गए। मुझे इस बात का बहुत दुख है। मेरी जिन बातों को गलत समझा गया उनके लिए मैं तहेदिल से खेद व्यक्त करता हूं।


राजा को नोटिस जारी : निर्वाचन आयोग (ईसी) ने चुनाव प्रचार के दौरान तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर द्रमुक नेता ए राजा को कारण बताओ नोटिस जारी किया। आयोग ने कहा कि जमीनी रिपोर्टों के आधार पर उसका मानना है कि आपके भाषण की सामग्री न केवल अपमानजनक है, बल्कि अश्लील और महिलाओं के मातृत्व की गरिमा को भी कमतर करती है। यह आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों का गंभीर उल्लंघन प्रतीत होता है।


नोटिस में कहा गया है कि आयोग आपको इस संबंध में अपनी स्थिति स्पष्ट करने के लिए 31 मार्च को शाम छह बजे या उससे पहले का समय देता है, इसमें असफल रहने पर आयोग आपके बिना किसी और संदर्भ के फैसला करेगा।

No comments