पंचायत चुनाव की रणनीति तय करने के लिए अपनादल एस का जिला कार्यकर्ता सम्मेलन शनिवार को प्रयागराज के टैगोर टाउन स्थित बंसी भवन में हुआ। सम्मे...
पंचायत चुनाव की रणनीति तय करने के लिए अपनादल एस का जिला कार्यकर्ता सम्मेलन शनिवार को प्रयागराज के टैगोर टाउन स्थित बंसी भवन में हुआ। सम्मेलन की मुख्य अतिथि पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने कहा कि पंचायत चुनाव में पार्टी का भाजपा के साथ गठबंधन नहीं होगा। पार्टी कार्यकर्ता अपनी बुनियाद को मजबूत करने के लिए युद्धस्तर पर पंचायत चुनाव लड़ेंगे। दमदारी से जीते तो आगामी विधानसभा चुनाव में भी अपना दल मजबूत स्थिति में रहेगा।
अनुप्रिया ने कहा कि बड़े चुनाव में गठबंधन करना लाजमी होता है लेकिन छोटे चुनाव में कार्यकर्ता समाज के हर नागरिक से जुड़े होते हैं, ऐसे में उनको भी मौका दिया जाना चाहिए। इससे यह आकलन भी हो जाएगा कि पार्टी कार्यकर्ता आम जनता के साथ कितनी गहराई से जुड़ा हुआ है। कार्यकर्ताओं को नसीहत दी कि उम्मीदवार बनने के लिए आवेदन करने के दौरान जो भी प्रतिद्वंद्विता है उसको निभाएं, लेकिन जब पार्टी किसी एक उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दे तो फिर उसी को जिताने के लिए सभी को जुटना होगा। कोई भी उम्मीदवार अपने बैनर या पोस्टर में भावी प्रत्याशी अपना दल नहीं लिखेगा। उम्मीदवारों की घोषणा होने के बाद ही इसे प्रचारित और प्रसारित करेंगे। पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि कार्यकर्ताओं के पास पंचायत चुनाव में एक अवसर होता है और उसे किसी भी सूरत में गंवाया नहीं जाएगा। 2022 में विधानसभा का चुनाव है। पंचायत चुनाव की मजबूती ही हमें विधानसभा के चुनाव में जीत दिलाएगी। अनुप्रिया पटेल ने भारतीय न्यायिक सेवा और पिछड़ा वर्ग मंत्रालय का गठन करने की भी मांग उठाई।
No comments