जयपुर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने के साथ ही एक बार फिर शिक्षा मंत्री ने 10 वीं- 12 वीं की परीक्षा करवाने के संकेत दिए हैं। रा...

जयपुरप्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने के साथ ही एक बार फिर शिक्षा मंत्री ने 10 वीं- 12 वीं की परीक्षा करवाने के संकेत दिए हैं। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा को लेकर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहना है कि "यह परीक्षाएं बच्चों के कैरियर से जुड़ी है। इसलिए सरकार की पूरी मंशा है कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं कराई जाए। इसे लेकर डिपार्टमेंट की ओर से तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। अब सीएम से चर्चा कर जल्द ही परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी जाएगी। एक जून के बाद सीएम से इस विषय को लेकर चर्चा की जाएगी। 15 से 20 दिन तैयारी का दिया जाएगा समय शिक्षा मंत्री डोटासरा ने कहा कि विभाग की ओर से बोर्ड परीक्षाएं कराने तैयारी पूरी कर ली गई है। राज्य सरकार भी परीक्षाएं कराने की पूरी मंशा रखता है। अब परीक्षा की तिथि तय होने के बाद बच्चों को इसकी तैयारी के लिए समय दिया जाएगा । जब भी परीक्षा तिथि घोषित होगी, बच्चों को 15 से 20 दिन तैयारी के लिए दिए जाएंगे। लाखों स्टूडेंट्स को परीक्षा का इंतजारउल्लेखनीय है कि प्रदेश में दसवीं के 12.14 लाख और बारहवीं के 8.82 लाख विद्यार्थी परीक्षा तिथियों का इंतजार कर रहे हैं। कोरोना के चलते मई में होने वाली इन दोनों कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था। इसके बाद लगातार बोर्ड परीक्षा को लेकर असमंजस की स्थिति दिखाई दे रही थी, लेकिन एक बार फिर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने संकेत दे दिए है कि प्रदेश में बोर्ड की परीक्षाएं होगी, हालांकि स्कूल कब खुलेंगे फिलहाल इस पर कोई विचार सामने नहीं आया है। ऑनलाइन क्लासेज जारी है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/2SGEGEV
No comments