जम्मू पुलवामा में शहीद हुए मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल की पत्नी निकिता कौल शनिवार को सेना में शामिल हो गईं। सेना की उत्तरी कमान के कमांडर ले...

जम्मूपुलवामा में शहीद हुए मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल की पत्नी निकिता कौल शनिवार को सेना में शामिल हो गईं। सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल वाई के जोशी ने उनके कंधों पर स्टार लगाए। सेना की ओर से कहा गया कि पुलवामा में प्राण न्योछावर करने वाले मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल को मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया। उन्हें सबसे अच्छी श्रद्धांजलि देते हुए आज उनकी पत्नी निकिता कौल ने सेना की वर्दी पहन ली। यह उनके लिए गर्व का मौका होगा। कश्मीर की रहने वाली लेफ्टिनेंट कौल की शादी के महज नौ महीने बाद ही उनके पति मेजर ढौंडियाल जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद हो गए थे। पुलवामा में 18 फरवरी 2019 को आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में मेजर ढौंडियाल समेत सुरक्षा बल के पांच जवानों की जान गई थी। शॉर्ट सर्विस कमीशन किया पास पति से प्रेरणा लेते हुए दिल्ली में एक मल्टीनैशनल कंपनी की नौकरी छोड़कर कौल ने सेना में शामिल होने का फैसला लिया। उन्होंने शॉर्ट सर्विस कमीशन पास करने के बाद पिछले साल ट्रेनिंग शुरू की थी। शनिवार को निकिता के सेना में शामिल होने के बाद बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी जमकर तारीफ की। 'सेना के तीनों अंगों की एकजुटता अहम' नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह ने शनिवार को कहा कि युद्ध की बदलती प्रकृति को देखते हुए मौजूदा समय में सेना के तीनों अंगों की एकजुटता पहले से कहीं ज्यादा अहम है। नौसेना प्रमुख ने पुणे के खडकवासला में शनिवार सुबह एनडीए की पासिंग आउट परेड को संबोधित किया। अडमिरल करमबीर सिंह ने पूछा- हाउ इज द जोश स्पीच के दौरान चीफ ने छात्रों से पूछा- हाउ इज द जोश। इसके बाद एक सुर में आवाज आई 'हाई सर।' इससे पहले शुक्रवार को करमबीर सिंह का एक अलग अंदाज देखने को मिला। 61 साल के सिंह ने NDA के कैडेटों के साथ पुश-अप्स भी लगाए।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3wFXbba
No comments