भागलपुर: दिल्ली पुलिस के साइबर क्राइम सेल की तीन सदस्यीय टीम ने शनिवार को एक महिला सरिता देवी (40) को गिरफ्तार कर लिया है। ये छापेमारी भा...

भागलपुर: दिल्ली पुलिस के साइबर क्राइम सेल की तीन सदस्यीय टीम ने शनिवार को एक महिला सरिता देवी (40) को गिरफ्तार कर लिया है। ये छापेमारी भागलपुर में हुई जिसके दौरान गिरफ्तारी की गई। दिल्ली पुलिस के मुताबिक इस महिला और इसके परिवार के खाते से करोड़ों का लेनदेन किया गया है। महिला मजदूर और खाते में लाखों रुपयेदिल्ली पुलिस की टीम की मुताबिक ऑक्सिजन और रेमडेसिविर की कालाबाजारी का रैकेट काफी बड़ा है। इसमें शामिल लोगों ने महिला और उसके परिवार के सदस्यों के बैंक खातों में करोड़ों रुपये ट्रांसफर किए थे। आपको बता दें कि दिल्ली में में कोरोना की दूसरी लहर के पीक के दौरान रेमडेसिविर इंजेक्शन और ऑक्सिजन सिलेंडर की जबरदस्त कालाबाजारी हुई थी। जिस महिला सरिता देवी को दिल्ली पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है वो भागलपुर जिले के घोघा थाना क्षेत्र के पक्की सराय इलाके में ईंट भट्ठा मजदूर का काम करती है। रविवार को उसे भागलपुर कोर्ट में पेश किया गया। यहां अदालत ने दिल्ली पुलिस की टीम को महिला की ट्रांजिट डिमांड मंजूर कर ली। भागलपुर एसपी ने भी की पुष्टिभागलपुर की एसएसपी नताशा गुड़िया ने कहा कि सरिता के बैंक खाते से 90 लाख रुपये से अधिक, उसकी बहन पिंकी देवी के बैंक खाते से 44 लाख रुपये से अधिक की निकासी की गई। उन्होंने कहा कि 'सरिता के तीन अन्य रिश्तेदारों के बैंक खातों के माध्यम से कई करोड़ रुपये का लेन-देन किया गया।' दिल्ली पुलिस टीम के जांच अधिकारी करणवीर सिंह ने कहा कि जांच दिल्ली के एक निवासी की दर्ज कराई गई शिकायत के बाद शुरू हुई। जिसने आरोप लगाया कि उसे भारी पैसा देने के बावजूद एक दलाल से से ऑक्सिजन सिलेंडर और रेमडेसिविर नहीं मिला। करणवीर सिंह के मुताबिक 'जांच के दौरान, हमने पाया कि दिल्ली से कर्नाटक और भागलपुर में विभिन्न एसबीआई खातों में भारी रकम ट्रांसफर की गई थी। पटना सहित बिहार में विभिन्न स्थानों पर एटीएम कार्ड के माध्यम से ज्यादातर पैसे निकाले गए। हमारे हिसाब से रैकेट चलाने वाले गिरोह में 20 से अधिक सदस्य हैं।' दलालों के रैकेट में लालच ने फंसायादूसरी ओर आरोपी सरिता ने मीडियाकर्मियों को बताया कि घोघा इलाके के एक शख्स अमित रौशन ने उसे अवैध लेनदेन के लिए बैंक खाता खोलने का लालच दिया था। सरिता ने कहा कि उन्होंने संबंधित दस्तावेज एकत्र करके उसके पांच करीबी रिश्तेदारों के बैंक खाते भी खोले और उसे हर महीने अच्छे पैसे देने का वादा किया।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/34zYn3I
No comments