बिजनौर दूध का व्यापार करने वाले 23 साल के व्यक्ति की सुबह के समय गोली मारकर कर दी गई। पुलिस ने तफ्तीश की तो मृतक की पॉकेट से एक तस्वीर मि...

बिजनौर दूध का व्यापार करने वाले 23 साल के व्यक्ति की सुबह के समय गोली मारकर कर दी गई। पुलिस ने तफ्तीश की तो मृतक की पॉकेट से एक तस्वीर मिली, जिसके आधार पर पुलिस के हाथ गुनहगार तक जा पहुंचे। आरोपी 16 साल का नाबालिग निकला, जिसने 18 साल की अपनी बहन के के चक्कर में इस हत्याकांड को अंजाम दिया। यह मामला उत्तर प्रदेश के बिजनौर का है। SP धर्मवीर सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया, 'खातापुर गांव में 26 जून को एक व्यक्ति की लाश मिली थी, जिसे गोली मारी गई थी। शव की शिनाख्त राजवीर सिंह के तौर पर हुई है, जो पेशे से दूध बेचने का काम करता था। पुलिस ने मृतक की पत्नी की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।' घटनास्थल पर जांच पड़ताल के दौरान मृतक की पर्स में से कुछ पैसे, आधार कार्ड के साथ ही एक लड़की की तस्वीर और नया खरीदा गया जूलरी आइटम का बॉक्स बरामद हुआ। लड़की की पहचान मुकरपुर गदई गांव की निवासी के तौर हुई, जहां से राजवीर दूध इकट्ठा करता था। पुलिस ने पाया कि शादीशुदा राजवीर, उस लड़की के साथ प्यार में पड़ गया था। पुलिस ने इस सिलसिले में लड़की के 16 साल के भाई से सख्ती से पूछताछ की, जिसने अपना अपराध कबूल कर लिया। आरोपी ने बताया कि बहन के अवैध रिश्ते को लेकर उसके दोस्त मजाक उड़ाया करते थे, जिससे बेइज्जती महसूस होती थी। इसके बाद उसने दोस्तों के साथ मिलकर राजवीर को ठिकाने लगाने की योजना बनाई। पुलिस के अनुसार 25 जून को आरोपी भाई के सहयोगियों ने राजवीर को लड़की के घर से निकलते देख लिया। उसी दिन राजवीर ने लड़की को सोने की चेन तोहफे में दी थी, जिसका बॉक्स पॉकेट में रख लिया था। इसके अगले दिन 26 जून की सुबह आरोपी भाई, एक दोस्त और एक रिश्तेदार घात लगाकर बैठे हुए थे। उन्होंने एक खेत के पास राजवीर को गोली मार दी।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3hiBJD9
https://ift.tt/3qxqR8A
No comments