Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

बाइक सवार भाइयों पर तेंदुआ का हमला, बर्थडे केक से बची जिंदगी!

बुरहानपुर एमपी के बुराहनपुर (Burhanpur News Update) जिले में रविवार की शाम दो भाई तेंदुए के हमले ( Rider) में बच गए हैं। शाम छह बजे के कर...

बुरहानपुर एमपी के बुराहनपुर (Burhanpur News Update) जिले में रविवार की शाम दो भाई तेंदुए के हमले ( Rider) में बच गए हैं। शाम छह बजे के करीब दोनों भाई नेपानगर से बर्थडे केक (Birthday Cake Save Life) लेकर गांव गोराड़िया लौट रहे थे। इस दौरान अचानक ही दोनों भाइयों पर तेंदुआ ने हमला बोल दिया। तेंदुए के हमले ने दोनों भाइयों को डरा दिया और उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा था कि क्या करना है। इस दौरान पीछे बैठे भाई ने तेंदुए के मुंह पर बर्थडे केक मार दिया। केक का क्रीम तेंदुए के मुंह में लग गया। शायद उसे बर्थडे केक का स्वाद पसंद नहीं आया और तेंदुआ बौखला गया। बौखलाए तेंदुए ने तेजी से दोनों ने भाइयों का पीछा शुरू कर दिया। दोनों ने तेजी से बाइक भगना शुरू कर दिया। इस दौरान तेंदुआ ने उन पर हमला करता रहा। थोड़ी देर पीछा करने के बाद तेंदुआ पीछे लौट गया बाइक सवार फिरोज और साबिर मंसूरी ने बताया कि तेंदुआ बार-बार बाइक को गिराने की कोशिश कर रहा था। दोनों भाइयों ने बताया कि सब कुछ अचानक से हुआ। बाइक स्पीड में होने की वजह से तेंदुआ का पंजा लोगों तक पहुंच नहीं पा रहा था। तेंदुआ ने करीब 500-600 मीटर तक पीछा किया था। दोनों भाइयों पर तेंदुए ने चांदनी नाले के पास तिराहे के पास अचानक हमला बोल दिया। भाइयों ने कहा कि किस्मत अच्छी थी कि हमारी जान बच गई। जानकारी के अनुसार नेपानगर के इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में तेंदुए रहते हैं। पहले भी लोग पर हमले होते रहे हैं। साथ ही तेंदुआ यहां से निकलकर रहवासी इलाके में भी पहुंच जाते हैं। वहीं, वन विभाग ने भी चेतावनी के लिए इन इलाकों में जगह-जगह पर बोर्ड लगा रखे हैं।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/2TiiMZ2
https://ift.tt/3hdFppC

No comments