पुणे पुणे की केमिकल फैक्ट्री में हुए अग्निकांड मामले में पुलिस ने ने कम्पनी के मालिक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम निकुंज श...

पुणे पुणे की केमिकल फैक्ट्री में हुए अग्निकांड मामले में पुलिस ने ने कम्पनी के मालिक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम निकुंज शाह बताया जा रहा है। जिस फैक्ट्री में आग लगी थी वहां सैनिटाइजर बनाया जाता था। इस कारखाने में ज्यादातर महिलायें काम करती थीं। सोमवार को हुए इस अग्निकांड में कुल 18 लोगों के मौत हो गई थी, जबकि पांच लापता हो गए थे। 8 दिन पहले भी कंपनी में हुआ था हादसा पुणे ग्रामीण की पौड़ पोलिस ने कंपनी मालिकों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक, 8 दिन पहले भी कंपनी में छोटी आग लगी थी लेकिन उसमें किसी की मौत नहीं हुई थी। हालांकि इस दौरान काफी समान जलकर खाक हो गया था। इसके बावजूद कंपनी के मालिक ने सावधानी नहीं बरती और यह बड़ा हादसा हो गया। परिजनों के 5-5 लाख का मुआवजा पुलिस ने इस पूरे मामले में आईपीसी की धारा 304(2), 285,286 और 34 के तहत केस दर्ज किया है। इस मामले में कंपनी के अन्य मालिकों की अब भी पुलिस को तलाश है। महाराष्ट्र की सरकार ने हादसे में जान गंवाने लोगों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है। इसके अलावा सरकार ने मामले की जांच करने के लिए एक कमिटी भी बनाई है। पैकेजिंग सेक्शन में लगी आगदमकल विभाग के एक अधिकारी का कहना था कि कम्पनी के अधिकारियों के अनुसार, परिसर में प्लास्टिक की सामग्री की ‘पैकिंग’ के दौरान आग लगी। उन्होंने कहा, ‘पैकेजिंग सेक्शन’ में चिंगारी निकलने से आग लगी और फैल गई। आसपास प्लास्टिक होने की वजह से आग तेजी से फैल गई।’ दमकल विभाग की ओर से बताया गया था कि जिस वक्त आग लगी, उस समय यहां 37 कर्मचारी काम कर रहे थे। 18 लोगों के शव बरामद किए गए थे जबकि 19 लोगों को बाहर निकाल लिया गया था। (रिपोर्ट- अविनाश पांडेय)
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3xl8aY3
https://ift.tt/2Sd6VLC
No comments