अर्जुन अरविंदकोटा। वैश्विक महामारी के दौरान भारतीय रेलवे में कई यात्री गाड़ियों को एहतियात के तौर पर बंद कर दिया गया था। लेकिन कोरोना महा...

अर्जुन अरविंदकोटा। वैश्विक महामारी के दौरान भारतीय रेलवे में कई यात्री गाड़ियों को एहतियात के तौर पर बंद कर दिया गया था। लेकिन कोरोना महामारी का प्रकोप कम होते ही रेल यात्रियों के लिए राहत वाली खबर आई है । रेल मंत्रालय ने कोटा से शुरू होने वाली पांच जोड़ी यात्री ट्रेनों को चलाने के आदेश जारी किये हैं। के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार पाल ने मंगलवार को बताया कि रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने यह फैसला लिया है। इसके तहत कोटा से शुरू होने वाली और कोटा आने वाली जिन 5 जोड़ी ट्रेनों को चलाने के लिए अनुमति पत्र जारी किया गया है। इन 5 ट्रेनों को मिली अनुमति1. गाड़ी संख्या 02981 कोटा श्रीगंगानगर 11 जून से, गाड़ी संख्या 02982 श्रीगंगानगर कोटा (सप्ताह में 4 दिन चलने वाली ) आगामी 13 जून से अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रारंभ की जा रही है। 2. गाड़ी संख्या 02997 झालावाड़ सिटी -श्रीगंगानगर (सप्ताह में 3 दिन) चलने वाली ट्रेन 13 जून से प्रारंभ होगी इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 02998 श्री गंगानगर कोटा (सप्ताह में 3 दिन) आगामी 12 जून से प्रारंभिक स्टेशन से चलाई जाएगी। 3. गाड़ी संख्या 09807 कोटा से हिसार (वाया लोहारू) जो सप्ताह में 4 दिन चलती है। यह 9 जून से कोटा से प्रारंभ होगी। उसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09808 हिसार से कोटा 10 जून से अपने प्रारंभिक स्टेशन हिसार से रवाना होगी। 4. गाड़ी संख्या 09813 कोटा हिसार (सप्ताह में 3 दिन) 10 जून से कोटा से प्रारंभ होगी तथा गाड़ी संख्या 09814 हिसार से कोटा (सप्ताह में 3 दिन) चलने वाली ट्रेन अपने प्रारंभिक स्टेशन हिसार से 11 जून से चलाई जाएगी। 5. गाड़ी संख्या 09805 कोटा उधमपुर (साप्ताहिक) ट्रेन 9 जून को कोटा से उधमपुर के लिए रवाना होगी तथा वापसी में गाड़ी संख्या 09806 ऊधमपुर-कोटा (साप्ताहिक ट्रेन) कल 10 जून को उधमपुर से चलाई जाएगी।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3crjKIZ
https://ift.tt/3isdYuA
No comments