नोएडा यूपी के गौतमबुद्ध नगर में मंगलवार को अनलॉक के दूसरे दिन कोरोना संक्रमित मरीजों में संख्या में कमी आई है। जिले में 20 नए संक्रमित मर...

नोएडा यूपी के गौतमबुद्ध नगर में मंगलवार को अनलॉक के दूसरे दिन कोरोना संक्रमित मरीजों में संख्या में कमी आई है। जिले में 20 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं, जबकि सोमवार को 34 संक्रमित पाए गए थे। डीएम का कहना है कि जिले में कोरोना की रफ्तार को रोकने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। देहात एरिया में भी अभियान चलाकर टीकाकरण कराया जा रहा है। कोरोना की दूसरी लहर के बीच यूपी के अन्य जिलों के साथ 7 जून से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिला प्रशासन से रिकॉर्ड के मुताबिक, नए कोरोना संक्रमित 20 मरीज सामने आए हैं। वहीं, एक व्यक्ति की मौत हुई है। अभी जिले के अलग-अलग अस्पतालों में 324 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। इसके अलावा 99 मरीज ठीक हुए है। डीएम सुहास एलवाइ का कहना है कि कोरोना को नियंत्रण करने के लिए सदर तहसील एरिया के कादलपुर, घंघोला, दादूपुर, तालड़ा, साकीपुर गांव में 45 व उससे अधिक आयु के व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाएगा।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3z9T09v
https://ift.tt/3zeJu4U
No comments