अजमेर। राजस्थान के अजमेर शहर में मंगलवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब अलवर गेट थाना क्षेत्र स्थित गुलाब बाड़ी में भाजपा पार्षद के दादा दाद...

अजमेर। राजस्थान के अजमेर शहर में मंगलवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब अलवर गेट थाना क्षेत्र स्थित गुलाब बाड़ी में भाजपा पार्षद के दादा दादी की बेरहमी से हत्या कर दी गई। दादा का जहां गला रेता गया तो वही दादी को गला घोटकर कर मौत के घाट उतारा गया। पुलिस एफएसएल की टीम और डॉग स्क्वाॅयड ने मौका मुआयना किया। घटनास्थल से सोने के जेवरात व नकदी गुम मिली है साथ ही दंपती के शरीर पर हत्यारे के साथ संघर्ष के भी निशान मिले हैं। भाजपा पार्षद रजनीश चौहान ने बताया कि 85 वर्षीय दादा मदन चौहान और 80 वर्षीय दादी मैना देवी दोनों अलग रहते थे। सुबह आस पड़ोसियों ने सूचना दी कि घर का सामान बिखरा हुआ है और दादा-दादी की हत्या हो गई है। वह मौके पर पहुंचे तो घर का सारा सामान अस्त व्यस्त और दाेनों के शव पड़े मिले। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। टीम ने बारीकी से मौका मुआयना किया। डॉग स्क्वाॅयड से भी घटना स्थल की जांच करवाई गई। प्रथम दृष्टया मामला लूट का प्रतीत होता है लेकिन यह भी माना जा रहा है कि लूट दिखाकर पुलिस का ध्यान भटकाने का प्रयास भी किया जा सकता है। जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा ने कहा कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। आस पास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। घटना स्थल से अधिक माल नहीं गया है। कुछ सबूत पुलिस के हाथ लगे हैं। वहीं कुछ संदिग्धों को चिन्हित कर लिया गया है। जल्द ही मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/2Ug1ls8
https://ift.tt/2USnaP2
No comments