भरतपुर। उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव हो रहे हैं और जीतने वाले सदस्यों को लेकर राजस्थान के भरतपुर की होटल में बाड़ाबंदी शु...

भरतपुर। उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव हो रहे हैं और जीतने वाले सदस्यों को लेकर राजस्थान के भरतपुर की होटल में बाड़ाबंदी शुरू हो चुकी है। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़ रही ममता किशोर अपने 14 समर्थित सदस्यों के साथ भरतपुर की एक होटल में ठेरा डाले हुये हैं। मंगलवार को उन्होंने आरोप लगाया कि उनके फर्जी हस्ताक्षर के जरिये झूठा शपथपत्र पेश कर भाजपा साजिश कर रही है। ममता ने बताया कि बागपत जिला पंचायत में 20 सदस्य जीतकर आए जिसमें उसके साथ 14 सदस्य हैं जो उसे जिला पंचायत अध्यक्ष बनाने के लिए समर्थन दे रहे हैं। और जिसके लिए उसने विगत 26 जून को नॉमिनेशन फाइल भी कर दिया है लेकिन भाजपा के कुछ नेता और बागपत से भाजपा सांसद सतपाल उसके फर्जी हस्ताक्षर कर झूठा शपथपत्र पेश कर उसके नामांकन को निरस्त करने की साजिश कर रहे हैं। बागपत जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी ममता किशोर ने बताया की बागपत जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव हुए जिसमे वह जीतकर आयी। अब जिला पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने जा रही हैं, जिसके लिए उसने विगत 26 जून को नॉमिनेशन दाखिल किया। अपने 14 समर्थित सदस्यों के साथ यहां भरतपुर की एक होटल में कैंप किये हुए हैं लेकिन भाजपा के नेता उसके फर्जी हस्ताक्षर कर उसका नामांकन निरस्त कराने की साजिश रच रहे हैं। इसलिए हमारी चुनाव आयोग से अपील है की साजिश रचने वाले नेताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर हमारे लिए न्याय दिया जाए। दरअसल, बागपत जिला पंचायत में 20 सदस्य हैं जो जीतकर आये है और जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी ममता किशोर के साथ 20 में से 14 सदस्य हैं। उधर, राजस्थान के चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ सुभाष गर्ग जो भरतपुर शहर से आरएलडी और कांग्रेस गठबंधन से विधायक चुने गए वह इस लड़ाई में इनका पूरा साथ दे रहे हैं। ममता के पति जय किशोर ने बताया की मेरी पत्नी ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया और उसी दिन अपने 14 समर्थित सदस्यों के साथ भरतपुर की होटल में ठहरी हुई हैं। लेकिन भाजपा के नेताओं ने उसके नाम से फर्जी शपथ पत्र पेश कर नामांकन को निरस्त कराने की साजिश की जा रही है लेकिन हमें न्याय चाहिए। उन्होंने बताया कि होटल के सीसीटीवी कैमरे में कैद है की प्रत्याशी और उसके 14 सदस्य विगत 26 जून से आज तक भरतपुर की होटल में हैं जो बागपत ही नहीं गए तो फिर उसने नामांकन निरस्त करने के लिए शपथ पत्र कैसे दाखिल कर दिया।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3qHFOVK
https://ift.tt/3duyQxI
No comments