पश्चिम बंगाल में चुनाव खत्म होने के बाद भी तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच सियासी संग्राम थमने का नाम नहीं ले रहा। नंदीग्राम विधानसभा सीट ...
पश्चिम बंगाल में चुनाव खत्म होने के बाद भी तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच सियासी संग्राम थमने का नाम नहीं ले रहा। नंदीग्राम विधानसभा सीट पर भाजपा के शुभेंदु अधिकारी से चुनाव हार चुकीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अब भी हार मानने को तैयार नहीं हैं और अब उन्होंने इस सीट की पूरी चुनाव प्रक्रिया को चुनौती देते हुए कलकत्ता हाईकोर्ट का रुख किया है। ममता की ओर से लगाई गई याचिका सुनवाई के लिए सूचीबद्ध कर ली गई है और याज यानी शुक्रवार को हाईकोर्ट पूरे मामले की सुनवाई करेगा। माना जा रहा है कि हाईकोर्ट में आज 11 बजे से सुनवाई शुरू होगी।
दरअसल, पश्चिम बंगाल चुनाव में ममता बनर्जी को उनके पूर्व सहयोगी शुभेंदु अधिकारी ने नंदीग्राम से चुनाव हरा दिया था। ममता ने चुनाव परिणाम के बाद ही आरोप लगाया था कि मतगणना में धांधली की गई है। नंदीग्राम में मिली हार के बाद ही ममता ने बनर्जी कहा था कि वह इस मामले को लेकर कोर्ट में जाएंगी। ममता ने नंदीग्राम से चुनाव लड़ने के लिए भवानीपुर की अपनी सीट छोड़ दी थी।
No comments