भरतपुर। एसीबी की टीम ने रूपवास थाने में कार्यबाही करते हुए वहां पर तैनात एक एएसआई विनोद कुमार को 10,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ...

भरतपुर। एसीबी की टीम ने रूपवास थाने में कार्यबाही करते हुए वहां पर तैनात एक एएसआई विनोद कुमार को 10,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार एएसआई ने जब्त ट्रैक्टर को छोड़ने की एवज में धौलपुर के सैंपऊ निवासी धीरेन्द्र सिंह से 20,000 रुपये की रिश्वत की मांगी थी। शुक्रवार को आरोपी पुलिसवाला पीड़ित पक्ष से दस हजार रुपये ले रहा था तभी एसीबी ने उसे गिरफ्तार कर लिया। एसीबी के उप अधीक्षक परमेश्वर लाल ने बताया की एक ट्रैक्टर मालिक जिसका ट्रेक्टर थाने में जप्त था उसे छुड़ाने के लिए मालिक से एएसआई ने रिश्वत मांगी थी। और उसने इसकी शिकायत एसीबी में दर्ज कराई जिसका सत्यापन कराया गया। एएसआई को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक धौलपुर के सैंपऊ निवासी धीरेन्द्र सिंह का ट्रैक्टर रूपवास थाने ने जप्त कर लिया था। जब ट्रैक्टर मालिक ने ट्रैक्टर को छुड़ाने के लिए पुलिस से संपर्क किया तो एएसआई विनोद कुमार ने ट्रेक्टर मालिक धरेंद्र सिंह से 20,000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी। लेकिन सौदा 10,000 रुपये में तय हुआ और जब शिकायतकर्ता रिश्वत दे रहा था तभी एसीबी ने एएसआई को दबोच लिया।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3gBG5pC
https://ift.tt/3cScUMI
No comments