अलवर। राजस्थान के अलवर जिले की में संविदा कर्मियों की भर्ती को लेकर एसीबी टीम ने अलवर, अजमेर ओर जोधपुर में छापामार कर 3 आरोपियों को गिरफ्...

अलवर। राजस्थान के अलवर जिले की में संविदा कर्मियों की भर्ती को लेकर एसीबी टीम ने अलवर, अजमेर ओर जोधपुर में छापामार कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे 20 लाख रुपये से अधिक राशि बरामद की गई है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बजरंग सिंह, विजय सिंह, डीएसपी कमल नैन और सीआई रघुवीर शरण के नेतृत्व में अलवर जिले में दबिश देकर कार्यवाही को अंजाम दिया गया। एसीबी की टीम पिछले 3 दिनों से शहर के कई स्थानों पर दबिश दे रही थी । लेकिन गुरुवार रात में पुलिस को सफलता मिली जब टीम ने अलवर के मत्स्य अरावली होटल से भरत पूनिया और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। होटल से आरोपियों के कब्जे एसीबी टीम ने साढ़े चार लाख रुपए बरामद किये। पूछताछ में भरत पूनिया ने बताया कि कंपनी का मालिक 15 लाख रुपये लेकर अजमेर निकल गया। तब एसीबी की दूसरी टीम ने उसे रास्ते मे पकड़ लिया। जबकि तीसरे आरोपी महिपाल को जोधपुर में गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से भी 70 हजार रुपये बरामद किए गए ही। इस मामले में सांसद के निजी सचिव की भूमिका संदिग्ध है। निजी सचिव की ओर से भर्ती करने वाली कंपनी से 5 लाख रुपये मांगे जा रहे थे और वीवीआईपी कोटे में कुछ अभ्यर्थियों को भर्ती करवाया जा रहा था। एसीबी इस मामले की जांच करने में जुटी हुई है। इस कार्रवाई के बाद एसीबी की टीम ने अलवर ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में दबिश देकर रिकार्ड जप्त कर लिया है। अभी तक तक कि जांच में सामने आया है कि जोधपुर एम्स के नर्सिंग कर्मी महिपाल यादव ने करीब 50 लोगों से रुपये लेकर कंपनी के जरिये भर्ती करवाने का दावा किया। कंपनी को काॉलेज में भर्ती करने वाले कर्मचारियों की सैलरी का 2 फीसदी राशि मिलने वाली थी। इसके बावजूद अवैध वसूली कर पदों को भरा जा रहा था। एसीबी के डीएसपी कमल नैन ने बताया कि होटल में कार्यवाही करते हुए भरत पूनिया को पकड़ा है। उससे अलवर से 4.50 लाख और अजमेर के गेगल से कंपनी के मालिक मिनेश भाई पटेल से 15 लाख बरामद किये हैं। जबकि तीसरे आरोपी को जोधपुर से पकड़ लिया है। मेडिकल कॉलेज में संविदा भर्ती के नाम पर आवेदकों से अवैध वसूली कर भर्ती की जा रही थी। नर्सिंग स्टाफ से 1.50 से 2 लाख रुपये भर्ती ने नाम पर वसूले गए हैं।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3cRn28B
https://ift.tt/3gZBnkL
No comments