जयपुर/नागौर। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक तथा नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने गुरुवार को बीजेपी के प्रदेश प्रभारी और रा...

जयपुर/नागौर। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक तथा नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने गुरुवार को बीजेपी के प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद पर पलटवार करते हुए जमकर खरी खेटी सुनाई। उन्होंने कहा कि अरुण सिंह का स्वयं का कोई जनाधार नहीं है और वह आज तक सरपंच तक चुनाव नही लड़ पाए। राज्य सभा सांसद का पद और राजस्थान का प्रभार उन्हें इसलिए मिल गया क्योंकि वो केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह के रिश्तेदार हैं। जबकि जनता के मतों से वो आज तक वार्ड पंच भी निर्वाचित नही हो पाए हैं। बीजेपी नेताओं को यह चुनौती दीसांसद बेनीवाल ने कहा कि लोक सभा चुनाव से पहले रालोपा का गठबंधन भाजपा से हुआ ऐसे में भाजपा को न केवल राजस्थान राज्य बल्कि अन्य राज्यों में भी फायदा हुआ। जहां तक अरुण सिंह के वक्तव्य का सवाल है उन्हें अगर इतना भरोसा है तो वो राजस्थान में भाजपा के कुछ सांसदो से त्याग पत्र दिलवा दें। उसके बाद में भी नागौर से त्याग पत्र देकर आरएलपी से चुनाव लडूंगा। और उसके बाद परिणामों में नागौर में भाजपा की स्थिती तीसरे नम्बर पर रहेगी। बेनीवाल ने यह भी कहा कि एक दर्जन से ज्यादा बीजेपी विधायक मेरे आशीर्वाद से जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं। आरएलपी ने भाजपा के संकट का साथी बनकर दिया था साथबेनीवाल ने कहा कि राजस्थान में आरएलपी के विधायकों ने बिना किसी शर्त के भाजपा के उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान किया था और गहलोत सरकार जब गिर रही थी जब विधानसभा में हुए फ्लोर टेस्ट में रालोपा के विधायक भाजपा के साथ खड़े थे। जबकि वसुंधरा ने फ्लोर टेस्ट के समय 8 विधायकों को सदन से ही गायब करवा दिया ताकि गहलोत सरकार को बचाया जा सके। यह गहलोत-वसुंधरा गठजोड़ का प्रमाण है और विगत 20 वर्षों में लोकायुक्त की रिपोर्ट के अनुसार गहलोत -वसुंधरा ने एक दूसरे को कई बार बचाया है। जनता ने 3 बार विधायक एक बार सांसद बनाया सांसद ने कहा कि जनता ने उन्हें 3 बार विधायक बनाया व एक बार सांसद बनाया और यह जनता का ही भरोसा है। ऐसे में हमारी विश्वसनीयता पर सवाल उठाने का हक अरुण सिंह को नहीं है। क्योंकि आरएलपी जनता के हित के मुद्दों को लेकर लड़ाई लड़ रही है और मिशन 2023 को लेकर रालोपा कार्य कर रही है। ऐसे में किसी भी चुनाव में आरएलपी ने भाग लिया और उसका फायदा किसी अन्य दल को हुआ है तो उससे हमें कोई वास्ता नहीं है। क्योंकि हम आम आदमी के हक और अधिकार की लड़ाई लड़ रहे है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3xR8LRu
https://ift.tt/3qplBUz
No comments