प्रमोद तिवारीभीलवाड़ा। फोन टैपिंग मामले में राजस्थान में सियासत गुरुवार को और गरमा गई। सुबह कांग्रेस के मुख्य सचेतक के केन्द्रीय जल शक्ति...

प्रमोद तिवारीभीलवाड़ा। फोन टैपिंग मामले में राजस्थान में सियासत गुरुवार को और गरमा गई। सुबह कांग्रेस के मुख्य सचेतक के केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री और रात को शेखावत ने जोशी को उन्हीं की भाषा में को ही भविष्य का भगोड़ा बता दिया। उनके हमले का जवाब उन्ही की भाषा में दे दिया। एक दिवसीय दौर पर भीलवाड़ा पहुंचे केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि 'आज और ऐसे नारे भी शायद पीसीसी अध्यक्ष की प्रजेन्स में लगे हैं।' शेखावत ने भगोड़े शब्द की व्याख्या करते हुए कहा कि आप डिक्सनेरी उठाकर देख लीजिए, कैम्ब्रिज और ऑक्सफोर्ड डिक्सनेरी उठाकर देख लीजिए, भारत की कानून दण्ड संहिता उठाकर देख लीजिए। जिस व्यक्ति को पुलिस ने समन किया हो यदि वो हाजिर नहीं हो तो उसे भगोड़ा घोषित किया जा सकता है या भगोड़ा माना जा सकता या मफरूर माना जा सकता है। या जिस व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ा हो और सजा होने से पहले वो लापता हो जाये तो उसे भगौड़ा कहा जा सकता है। उन्होंने कहा कि, 'मुझे न तो किसी पुलिस ने समन दिया और न ही किसी पुलिस ने बुलाया है। राजस्थान की पुलिस और पुलिस के अधिकारी मेरे प्रोटोकॉल में मिलने आ रहे और राजस्थान की पुलिस मुझे सुरक्षा प्रदान कर रही है। यदि उन्हें लगता है कि पुलिस को पूछताछ की आवश्कता है तो मैं दो दिन पहले भी राजस्थान में था और आज भी राजस्थान में हूं।' शेखावत यहीं नहीं रुके और बोले कि, 'हिन्दी में एक कहावत है उल्टा चोर कोतवाल को डांटे। उनको दिल्ली की पुलिस ने बुलाया है, दिल्ली जाने में डर लगता है। महेश जोशी को दिल्ली जाकर पेश होना चाहिए वरना उनको जरूर भगौडा़ घोषित कर देगी दिल्ली पुलिस।' केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने राज्य की गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार अपनी नाकामायबी से बचने के लिए किसी राजनीतिक दल पर अपनी विफलता का ठिकरा फोड़ने का ये कांग्रेस का चरित्र और स्वभाव बन गया है। मुझे लगता है पिछले दिनों में कांग्रेस के डीएनए में परिवर्तन हो गया है वो विफलताओं को छुपाने के लिए इस तरह के षड़यंत्र कर रही है। उन्होंने कहा, जब ये सरकार राजस्थान में अस्तित्व में आयी उस समय से आपसी विग्रह का शिकार हो गयी। इनकी सिर फुटव्वल सबके सामने है। पिछले वर्ष जिस तरह की परिस्थिति बनी थी, उस समय भारतीय जनता पार्टी पर, कैन्द्र के नेताओं पर, माननीय प्रधानमंत्री पर, माननीय गृहमंत्री पर और मुझे पर जिस तरह के दोषारोपण किये गये थे और बाद में वो ही सारे ही लोग एक-दुसरे से गलबहियां करते हुए दिखायी दिये। अभी आपस में भरकुटियां तनी हुई हैं, मैं तो कम से कम इसके लिए धन्यवाद देना चाहता हूं कांग्रेस पार्टी का, कि अबकी बार उन्होंने भारतीय जनता पार्टी का राग अलापना प्रारंभ नहीं किया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलेट समर्थकों की बयानबाजी के बीच अब केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और मुख्य सचेतक महेश जोशी के 'भगोड़ा' कहने और आपसी हमले से राज्य का सियासी पारा मानसून के मौसम में भी बढ़ गया है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3vUAL5l
https://ift.tt/3dcJ8lZ
No comments