Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

राजस्थान : कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर बढ़ा संकट , कई राज्यों में ओवर स्टॉक , यहां शॉर्टेज, रघु शर्मा ने लिखा डॉ. हर्षवर्धन को पत्र

जयपुर कोरोना संकटकाल में भी केंद्र- राज्य के बीच राजनीति की झलक परेशान करने वाली है। एक बार फिर कोरोना वैक्सीनेशन ( corona vaccination) क...

जयपुर कोरोना संकटकाल में भी केंद्र- राज्य के बीच राजनीति की झलक परेशान करने वाली है। एक बार फिर कोरोना वैक्सीनेशन ( corona vaccination) को लेकर केंद्र - राज्य सरकार के बीच वैक्सीनेशन विवाद उपजता जा रहा है। इस मुद्दे को उठाते हुए राज्य सरकार के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को पत्र लिखा है। अपने इस पत्र में शर्मा ने राज्य में टीकों की कमी पर प्रकाश डाला है। उन्होंने पत्र के जरिए केंद्रीय स्वास्थ्य़ मंत्री को जानकारी दी है कि राजस्थान में 75 लाख लोग, जिन्हें पहले ही अपना पहला टीका मिल चुका है, वो जुलाई में दूसरी खुराक के लिए पात्र हो जाएंगे। लेकिन केंद्र की ओर से उन्हें इस महीने के लिए केवल 65 लाख खुराक ही उपलब्ध कराई जा रही है। बताया क्यों होगी परेशानी शर्मा ने कहा कि "अगर हम जुलाई में दूसरी खुराक के लिए पात्र सभी लाभार्थियों का टीकाकरण करते हैं, तो हमारे पास पहली खुराक की आवश्यकता वाले लोगों के लिए कुछ भी नहीं बचेगा।" जुलाई के लिए आवंटित 65 लाख खुराक में से 16 लाख से अधिक निजी अस्पतालों को दी जाएंगी।वहीं जुलाई माह में सरकारी संस्थानों के पास सिर्फ करीब 49 लाख खुराक ही बचेगी, ऐसे में कोरोना अभियान को लेकर दिक्कतों का सामना करना पडेगा। केवल दो लाख खुराक ही बची स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि शर्मा ने केंद्र से अगले महीने वैक्सीन के आवंटन को 65 लाख से बढ़ाकर 1.5 करोड़ करने का अनुरोध किया है। शर्मा ने यह भी बताया कि 3.34 करोड़ पात्र लोगों को अभी तक वैक्सीन की पहली खुराक नहीं मिली है। मंगलवार की सुबह देश भर में जहां दो करोड़ से अधिक खुराकें उपलब्ध थीं, वहीं राजस्थान में पास केवल दो लाख खुराक हैं। गुजरात, एमपी , बिहार की ओर से रिकॉर्ड बनाने के बाद भी स्टॉक, राजस्थान में समस्या इधर जानकारों का कहना है कि अभी गुजरात के पास 11.56 लाख टीके है, जबकि राजस्थान के पास 2.51 लाख टीके की शेष बचे है। वहीं 21 जून (योग दिवस ) के दौरान मध्यप्रदेश ने रिकॉर्ड 16.73 लाख लोगों को टीके लगाए, फिर भी उनके पास अभी स्टॉक में 10 लाख टीके और है। जानकारों का कहना है कि लगभग बीजेपी शासित व समर्थित राज्यों में राजस्थान से पांच गुना स्टॉक बचा है। वहीं राजस्थान में आपूर्ति को लेकर दिक्कतों का सामना करना है। जानकारों का कहना है कि यह संयोग है या राजनीति, ये कहा नहीं जा सकता , लेकिन राजस्थान में टीके को लेकर किल्लते देखी जा रही है।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3vRQeD3
https://ift.tt/3vQKlpu

No comments