Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

गाजियाबाद पिटाई कांड: ट्विटर के बाद अब फेसबुक पर गिरेगी गाज? ऐक्शन में पुलिस

गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बुजुर्ग अब्दुल समद से मारपीट में ट्विटर के साथ अब फेसबुक भी सवालों में घिर रहा है। एसपी नेता उम्म...

गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बुजुर्ग अब्दुल समद से मारपीट में ट्विटर के साथ अब फेसबुक भी सवालों में घिर रहा है। एसपी नेता उम्मेद पहलवान इदरिश पर दर्ज हुए मुकदमे में फेसबुक पर भी तथ्यों को चेक नहीं करने का जिक्र है, जिसकी जांच शुरू हो गई है। दूसरी तरफ 5 जून को हुई इस घटना के संबंध में बुजुर्ग अब्दुल समद का एक और विडियो सामने आया है। जिसमें वह ताबीज की बात कबूल कर रहा है। पुलिस के अनुसार यह विडियो घटना से पहले का है। एसपी देहात ईरज राजा ने बताया कि सर्विलांस और अन्य फैक्ट्स से यह साफ हो गया है कि मारपीट की घटना को कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर गलत तरीके से पोस्ट कर माहौल खराब करने का प्रयास किया। ट्विटर पर ही पुलिस द्वारा इस मामले में जानकारी देने के बाद भी विडियो को लेकर कुछ नहीं किया गया। जिसके कारण यह वायरल होता रहा। इस मामले में ट्विटर को नोटिस देने की तैयारी हो चुकी है। वहीं अब्दुल समद से मारपीट मामले में ट्विटर समेत 10 लोगों पर केस दर्ज है। इसमें से पांच आरोपीों को गिरफ्तार किया गया है। ट्विटर के लिए पुलिस के 2 महत्वपूर्ण सवाल ट्विटर को भेजने के लिए तैयार हो रहे नोटिस में गाजियाबाद पुलिस ने कई सवाल तैयार किए हैं, जिसमें 2 महत्वपूर्ण सवाल है। पहला विडियो के पोस्ट होने के बाद कितने लोगों ने उसे रिपोर्ट किया। उन रिपोर्ट की जानकारी के साथ इस पर ट्विटर द्वारा क्या ऐक्शन लिया गया? हाल ही में ट्विटर की ओर से कुछ पोस्ट पर भ्रामक जानकारी होने की बात कहकर उस पोस्ट पर लिंक लगा दिया गया था। इस बार जवाब मिलने के बाद ऐसा क्यों नहीं किया गया? इस तरह के और भी कई सवाल हैं, जिसका जवाब ट्विटर को देना होगा। फेसबुक पोस्ट पर भी विवाद ट्विटर पर मुकदमे के बाद लोनी बॉर्डर थाने में एसपी नेता के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर के बाद एक और जांच शुरू हो गई। हालांकि उसे इसी मामले में जोड़ा गया। एसआई नरेश सिंह की ओर से दी गई शिकायत में उम्मेद की ओर से पोस्ट करने के साथ फेसबुक के संबंध में लिखा है, जिसमें बताया गया है कि फेसबुक ने फैक्टचेक करने का प्रयास नहीं किया और विडियो को वायरल होने दिया। पुलिस अब इस पॉइंट पर भी जांच कर रही है। प्रवेश को पुलिस लेगी रिमांड पर इस मामले में पुलिस आरोपी प्रवेश को रिमांड पर लेगी। प्रवेश ही अब्दुल समद से मारपीट का वह मुख्य आरोपी है। उसका एक फोटो सोशल मीडिया पर विधायक लिखी गाड़ी के पास गन लेकर खड़े हुए वायरल हुआ है। धमकी देने को लेकर इंतजार की ओर से की गई शिकायत के बाद प्रवेश गिरफ्तार किया गया था। उसकी गिरफ्तारी के दो दिन बाद इस मामले का एक विडियो वायरल हुआ तब पता चला कि वह इसमें शामिल था। जानकारी के अनुसार इंतजार के माध्यम से उसने ताबीज लिए थे। 5 जून को हुई मारपीट में अब्दुल ने इंतजार द्वारा उस पर काला जादू और गलत ताबीज देने की बात कही, इसके बाद इंतजार और प्रवेश में विवाद हुआ था। विडियो पोस्ट करने वाले सभी लोगों की मांगी लिस्ट नोटिस से पहले ट्विटर को गाजियाबाद पुलिस द्वारा मेल कर इस विडियो को पोस्ट करने वाले सभी लोगों की डिटेल मांगी गई है। जिसमें आईडी, चलाने वाले का नाम कहां से पोस्ट किया गया। इसमें ऐसे लोगों की जानकारी मांगी गई है। जिन्होंने पोस्ट पुलिस कार्रवाई के बाद डिलीट किए हैं। यह है मामला बुलंदशहर के अब्दुल समद (65) के साथ 5 जून को मारपीट हुई थी। इसके बाद मारपीट और दाढ़ी काटने का एक विडियो वायरल हुआ था। उसमें ऑडियो नहीं था। विडियो 13 जून की रात को वायरल हुआ था। धार्मिक नारे नहीं लगाने पर मारपीट की बाद करने की बात लिखी गई थी। इस मामले में पुलिस की तरफ से डिटेल नोट जारी करते हुए बताया गया कि ताबीज को लेकर हुए विवाद के बाद यह घटना हुई थी। अब्दुल समद ने प्रवेश को ताबीज दिया था। उसके असर को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद उसके साथ मारपीट की गई। वहीं वह पहले से आरोपियों से परिचित था। इस मामले में पुलिस प्रवेश गुज्जर, कल्लू, आदिल, इंतजार समेत पांच को गिरफ्तार कर चुकी है।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3q3Rwtv
https://ift.tt/35x366T

No comments