अजय कुमार, अलीगढ़ अलीगढ़ जहरीली शराब कांड मामले में फरार चल रहा 01 लाख रुपये के शातिर इनामी अपराधी ऋषि शर्मा को देर रात ने गिरफ्तार कर लि...

अजय कुमार, अलीगढ़ अलीगढ़ जहरीली शराब कांड मामले में फरार चल रहा 01 लाख रुपये के शातिर इनामी अपराधी ऋषि शर्मा को देर रात ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की टीमें 6 राज्यों में पिछले 9 दिन से शातिर माफिया अपराधी की तलाश कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर बुलंदशहर में चेकिंग के दौरान ऋषि को गिरफ्तार कर लिया गया। अलीगढ़ में जहरीली शराब कांड के बाद मुख्य आरोपी ऋषि शर्मा पर घटना वाले दिन ₹50000 इनाम घोषित किया था। जिसके बाद पुलिस की 6 टीमें 6 राज्यों में उसे तलाश कर रही थीं। शनिवार को एडीजी आगरा ने 01 लाख का इनाम घोषित कर दिया। वहीं अलीगढ़ एसएसपी ने 24 घंटे में इस शातिर अपराधी को पकड़ने का टीमों को अल्टीमेटम दिया था। जिसके बाद पुलिस ने इस शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। अब तक उसके परिवार के पांच लोगों को जेल भेजा जा चुका है। अब तक 17 मुकदमों में हुए 61 गिरफ्तार पुलिस अब तक 50000 रुपये के इनामी विपिन यादव, 25000 रुपये के इनामी मुनीश शर्मा और नीरज चौधरी को गिरफ्तार कर चुकी है। एक लाख रुपये के इनामी आरोपी ऋषि शर्मा के दो भाइयों, पत्नी, बेटा एवं भांजे को पूर्व में ही पुलिस टीमों द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है। अब तक 17 मुकदमों में 61 लोग गिरफ्तार हो चुके है। आपको बता दें कि ऋषि को पकड़ने के लिए पुलिस की 6 टीमें 6 राज्यों में दबिशें दे चुकी थीं। एसएसपी लगातार इन टीमों की मॉनिटरिंग कर रहे थे। यूं पुलिस ने ऋषि को किया अरेस्टऋषि शर्मा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों ने लगभग 500 से ज्यादा नंबरों की कॉल डिटेल खंगाली। इसके अलावा 100 से ज्यादा रिश्तेदारों के यहां रेकी करके जानकारी जुटाई गई और अलग-अलग जिलों में पुलिस ने अपने 100 से ज्यादा मुखबिरों को एक्टीवेट किया गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने ऋषि से सघन पूछताछ करने के लिए कोर्ट से पुलिस कस्टडी मांगी है। इसके साथ ही इंटेरोगेशन के लिए अलग से टीम गठित की गई है। 2 दिन में हुई ताबड़तोड़ छापेमारीआपको बता दें कि ऋषि की गिरफ्तारी के बाद अब तक कुल 17 मुकदमों में पिछले 2 दिन में ताबड़तोड़ छापेमारी के बाद अब तक कुल 61 अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। शराब प्रकरण में अब तक गिरफ्तार अभियुक्तों के बयान व निशानदेही के आधार पर भारी मात्रा में अपमिश्रित शराब (7476 लीटर अवैध शराब), 540 खाली पव्वा, 6744 नकली ढक्कन, 3440 से अधिक रेपर, 5910 Qआर कोड, 1 हजार लीटर से अधिक स्प्रिट, 150 से अधिक अवैध शराब की पेटी, पैकिंग कार्टून सहित सदिंग्ध दस्तावेज बरामद किए जा चुके हैं। इसके अलावा 4 चार पहिया गाड़ियां भी सीज की जा चुकी हैं।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3ppXMLw
https://ift.tt/3z8qViK
No comments